अवैध शराब बेचने वाले दो आरोपियों के खिलाफ की गई कार्रवाई
विजय साहू कोंडागांव / लोकसभा चुनाव को मद्देनजर कार्यों के द्वारा अधिक से अधिक अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई हेतु निर्देश प्राप्त हुआ।
इसी दरमयान मुखबीर की सूचना प्राप्त हुआकी देहारीपारा माकड़ी मैं दो व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहे हैं।पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के निर्देशानुसार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रुपेश कुमार डांडे एवं अनुविभागीय अधिकारी रूपेश कुमार के मार्गदर्शन में थाना मकड़ी पुलिस के द्वारा देहारी पारा में जाकर आरोपी
1.शोनसेर नेताम पिता सुखदेव नेताम उम्र 42 वर्ष रेड करने पर हंटर स्ट्रांग बियर 500ml का केन 6नग कीमत 1200/-रुपए Mecdwal no 1whiski 1नग 180ml कीमत 300/-रुपए जुमला कीमत 1500/-रुपए
2. गणेश राम नेताम पिता सुखराम नेम उम्र 40वर्ष पर घर पर रेड करने पर05 नग 180ml शीशी मे royal steg whiski कुल 900 ml अंग्रेजी शराब जुमला कीमत 1500/-रुपए बरामद हुआ /दोनों आरोपियों को खिलाफ धारा 34(1)क आबकारी एक्ट करवाई किया गया।
उपरोक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार साहू स उ नि राकेश भोयर प्र. आर -178आर.788-920एम. टी. आर 970की कार्य सहरानीय है।
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान