अर्जुनी पुलिस और साइबर की टीम द्वारा अंतराज्यीय अवैध रूप से गांजा तस्करी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
धर्मेंद्र यादव/ धमतरी / जिले के अर्जुनी पुलिस और साइबर की टीम द्वारा अंतराज्यीय अवैध रूप से गांजा तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है…..बता दें आरोपी नगरी सिहावा की तरफ से स्कूटी में धमतरी की ओर जा रहे थे.
आरोपी अर्जुन और दीपक को थाना अर्जुनी पुलिस और साइबर की टीम के द्वारा भोयना धमतरी मार्ग में पुल के पास रोककर चेकिंग की गई जिनके पास से लगभग 16 किलो गांजा जिसकी कीमत 50 हजार रूपए बताया जा रहा है जप्त कर ली गई है,आरोपियों को नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायायिक रिमांड में भेज दिए गया है।
Nbcindia24
More Stories
पालनार में गूंजा क्रिकेट का जुनून, खिलाड़ियों संग मैदान में उतरे वित्त मंत्री ओपी चौधरी
पुलिस ने 56 किलो गांजा के साथ ओडिसा के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
अबूझमाड़ अब नहीं रहेगा अबूझ :पीएम जनमन, धरती आबा और नियद नेल्लानार योजनाओं के क्रियान्वयन से ग्रामीणों और रहवासी क्षेत्र का हो रहा है बेहतर विकास