
बालोद/ भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष माननीय कृष्णकांत पवार ने आज जीवन रक्षक करोना का टीका लगवाया तथा आम जनता व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि आम जनमानस मे यह दुष्प्रचार व भ्रांति फैलाई जा रही है कि करोना का टीका सुरक्षित नहीं है पर मै विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हमारे वैज्ञानिकों व शोधकर्ताओं तथा डब्ल्यूएचओ ने अनेकों मानकों में जांच परख कर प्रमाणिक तौर पर कोवैक्सीन व कोविशिल्ड बनाई है जो पूर्णता सुरक्षित व जीवन रक्षक है।

वर्तमान में 45 वर्ष से अधिक तथा 1 मई से 18 से 44 वर्ष आयु के सभी व्यक्ति आवश्यक रूप से टीका लगवा कर स्वयं की सुरक्षा व स्वराष्ट्र की सुरक्षा में सहभागी बने ।
टिका लगवाते समय सर्दी बुखार या किसी भी तरह की बीमारी होने पर डॉक्टर से न छिपाएं अपना सही पता व फोन नं दे
अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले ,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, फेस मास्क ,हैंड सेनीटाइजर का निरंतर उपयोग करें स्वयं सुरक्षित रहें व औरों को सुरक्षित रहने में मदद करें विषम परिस्थिति में जरूरतमंदों की आवश्यकता अनुसार जितना हो सके मदद करे ।
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम