स्वयं की सुरक्षा एवं जनमानस मे फैला रही दुष्प्रचार व भ्रांति को दूर करने अध्यक्ष ने लगवाया टीका…?

कृष्णकांत पवार (अध्यक्ष भाजपा जिला बालोद)

बालोद/ भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष माननीय कृष्णकांत पवार ने आज जीवन रक्षक करोना का टीका लगवाया तथा आम जनता व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि आम जनमानस मे यह दुष्प्रचार व भ्रांति फैलाई जा रही है कि करोना का टीका सुरक्षित नहीं है पर मै विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हमारे वैज्ञानिकों व शोधकर्ताओं तथा डब्ल्यूएचओ ने अनेकों मानकों में जांच परख कर प्रमाणिक तौर पर कोवैक्सीन व कोविशिल्ड बनाई है जो पूर्णता सुरक्षित व जीवन रक्षक है।

कृष्णकांत पवार (अध्यक्ष भाजपा जिला बालोद)


वर्तमान में 45 वर्ष से अधिक तथा 1 मई से 18 से 44 वर्ष आयु के सभी व्यक्ति आवश्यक रूप से टीका लगवा कर स्वयं की सुरक्षा व स्वराष्ट्र की सुरक्षा में सहभागी बने ।
टिका लगवाते समय सर्दी बुखार या किसी भी तरह की बीमारी होने पर डॉक्टर से न छिपाएं अपना सही पता व फोन नं दे
अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले ,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, फेस मास्क ,हैंड सेनीटाइजर का निरंतर उपयोग करें स्वयं सुरक्षित रहें व औरों को सुरक्षित रहने में मदद करें विषम परिस्थिति में जरूरतमंदों की आवश्यकता अनुसार जितना हो सके मदद करे ।


Nbcindia24

You may have missed