रायपुर/ प्रदेश के कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री केयर्स फंड से छत्तीसगढ़ के 14 जिलों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के निर्णय का स्वागत करते हुए अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अनिल खोबरागड़े ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के बस्तर,बीजापुर ,बिलासपुर ,दंतेवाडा ,धमतरी, दुर्ग, जशपुर ,कांकेर , कोरबा , कोरिया , महासमुंद , रायगढ़ , रायपुर और राजनांदगांव में नए ऑक्सीजन प्लांट लगने से प्रदेश में ऑक्सीजन की उपलब्धता के संबंध में आत्मनिर्भरता आएगी साथ ही रायपुर समेत प्रदेश के कई जिला अस्पतालों में चल रहे ऑक्सीजन प्लांट को अपग्रेड करते हुए प्रेशर स्विंग एडसांर्प्शन चिकित्सा ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र लगाने से उत्पादन क्षमता में बढ़ोतरी होगी साथ ही जिलों की स्वास्थ्य प्रणाली को और अधिक मजबूत किया जा सकेगा ।
अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के पूर्व सदस्य अनिल खोबरागड़े ने छत्तीसगढ़ सरकार के वित्त विभाग द्वारा कोविड-19 से प्रभावित प्रदेश के जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदेश के शासकीय अधिकारी कर्मचारियों का 1 दिन के वेतन देने के निर्देश की अनिवार्यता में सुधार करते हुए इसे स्वैच्छिक किया जाना चाहिए क्योंकि प्रदेश सरकार के पास पहले से ही डी.एम.एफ .फंड , कैंपा फंड , राहत कोष एवं शराब पर सेस लगाने से प्राप्त आय को मिलाकर हजारों करोड़ की राशि उपलब्ध है, प्रदेश सरकार उक्त राशि का उपयोग प्रदेश के कोरोना संक्रमित मरीजों के लिये जरूरी वैक्सीन , इंजेक्शन एवं दवाओं की खरीदी करने साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन युक्त आइसोलेशन सेंटर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में वेंटिलेटर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ अन्य जरूरी चिकित्सा सुविधाओं के विकास एवं विस्तार में करें।
अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अनिल खोबरागड़े ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेसियों द्वारा सस्ती लोकप्रियता पाने , कोरोना नियमों की अनदेखी करते हुए भाजपा के प्रमुख पदाधिकारियों , जनप्रतिनिधियों को फूल भेंट करना , न सिर्फ उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाता है बल्कि यह प्रदेश की कांग्रेस सरकार की नाकामियों एवं लापरवाहीयों पर पर्दा डालने का प्रयास मात्र है जो कि निंदनीय है ।
प्रदेश के 14 जिलों में ऑक्सीजन प्लांट का निर्णय केंद्र सरकार का आभार…?

Nbcindia24
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान