डोकाल ग्राम के पास भारत माला रोड में लोहे के सामाग्री में से 35 नग 32 एम. एम.सरिया,जैक सामान कीमती जुमला 20,000/- रूपये की हुई चोरी के 04 आरोपियों को केरेगांव पुलिस ने चंद घंटों में किया गिरफ्तार एवं भारत माला में लगे कर्मचारी ही निकले चोर
धर्मेन्द्र यादव धमतरी / जिले में 09 अप्रेल को भारत माला प्रोजेक्ट रायपुर से विशाखापट्टनम सड़क निर्माण कार्य में ग्राम डोकाल के पास पुलिया निर्माण हेतु रखें लोहे के सामग्री में से 35 नग 32 एम.एम. सरिया कीमती करीबन 16000/- रुपए एवं 04 नग यु जैक समान कीमती करीबन 4000/- रुपए कुल जुमला कीमती 20000/- रुपये को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया की रिपोर्ट पर थाना केरेगांव में अपराध क्रमांक 32/2024 धारा 379 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी की पता साजी की जा रही थी,इसी दौरान मुखबिर की सूचना मिली की कुछ आरोपियों द्वारा लोहे के सामान छुपा के रखें हैं जिसकी बेचने की तैयारी कर रहे हैं की सूचना के आधार पर संदेहियों (01) तामेश्वर भारती उर्फ चोटी पिता शिव प्रसाद भारती उम्र 40 वर्ष ग्राम करेली बड़ी हाल मेघा थाना मगरलोड जिला धमतरी, (02) प्रदीप तिवारी पिता सस्किरत उम्र 29 वर्ष तिवारी निवासी कुकुड़ी थाना सीधी जिला सीधी मध्य प्रदेश, (03) सत्येंद्र कुमार सिंह पिता हरेंद्र सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी सिकरिया थाना गढ़हनी जिला भोजपुर(बिहार),
(04) शिवेंद्र कुमार तिवारी उर्फ गोलू तिवारी पिता स्वर्गीय श्रीकांत तिवारी उम्र 19 वर्ष निवासी ढाबा थाना पटपरा जिला सीधी मध्य प्रदेश हाल पता भारतमाला सड़क निर्माण कैंप मोंहदी खाना मगरलोड़ जिला धमतरी से कड़ाई से पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया गया एवं उक्त चोरी गए सामान किमती 20000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस क्रमांक सीजी 05 AP 4385 कीमती करीबन 20000/- रुपए जुमला 40000/- रुपए को जप्त कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक प्रदीप सिंह थाना प्रभारी केरेगांव, प्रधान आरक्षक कांतिलाल साहू, डिकेश सिन्हा, आरक्षक जितेंद्र ठाकुर,राजू भारद्वाज का विशेष योगदान रहा।
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त