सिक्ख और सिंधी समाज द्वारा भगवान झूलेलाल की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई 

धूमधाम से मनाया गया चेट्रीचंद्र पर्व, सिक्ख और सिंधी समाज द्वारा भगवान झूलेलाल की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई 

धर्मेंद्र यादव धमतरी / जिले में सिक्ख और सिंधी समाज द्वारा भगवान झूलेलाल की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई जहां नगरी नगर में सुबह से गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा नगरी में शपथ कीर्तन का कार्यक्रम रखा गया तत्पश्चात नगरी के हृदय स्थल बजरंग चौक में सिक्ख एवं सिंधी समाज द्वारा चना पुडी एवं ठंडा शरबत प्रसादी का आम लोगों को वितरण किया गया व रात्रि में गुरुसिंघ सभा हाल में लंगर का आयोजन किया गया।

कार्य क्रम में समाज के अध्यक्ष अनिल वाधवानी ने समाज के सभी को एंव क्षेत्र वासियों को झूलेलाल जंयती की बधाइयां दी।
कार्य क्रम में समाज के, सुरजीत सिंह ख़नूजा,शंकर लाल पंजाबी,सुरेश नांरंग,जसवंत सिंह ख़नूजा, राकेश नारंग,जसपाल सिंह, खनूजा प्रेम वाधवानी,,विनी नारंग,आकाश पंजाबी,सुमीत कुमार लोहाना, उमंग खनूजा, गोलू वाधवानी

अंकित टहलवानी, ज्ञानी हैप्पी सिंह,व महिला संगत से कोमल पंजाबी, राखी वाधवानी,ममता मोटवानी, जीतू खनूजा, ज्योति खनूजा,मेघा छाबड़ा, सिमरन नारंग आदि समाज के संगत उपस्थित रहे जहां समस्त सिक्ख एवं सिंध समाज ने सहयोग प्रदान किया।

Nbcindia24

You may have missed