Breaking
Tue. Dec 2nd, 2025

इच्छुक नागरिक भी कर सकेंगे ऑफिसर्स क्लब के ’’जिम’’ का उपयोग,शुल्क सहित दी जावेगी सदस्यता

 

 

शैलेश सेंगर दंतेवाड़ा / जिले के जी.ए.डी. कॉलोनी स्थित ऑफिसर्स क्लब का उपयोग अब इच्छुक आम नागरिक भी कर सकेगें। विगत दिवस कलेक्ट्रेट में आयोजित दन्तेवाड़ा धाम प्रबंधन सोसायटी की साधारण सभा की बैठक के दौरान कलेक्टर एवं अध्यक्ष दन्तेवाड़ा धाम प्रबंधन सोसायटी श्री मयंक चतुर्वेदी के अध्यक्षता में यह निर्णय लिया गया।

ज्ञात हो कि स्वास्थ्य एवं फिटनेस के प्रति आमजनो को जागरूक करने के लिए निर्णय अनुसार जी.ए.डी. कालोनी दन्तेवाड़ा स्थित आफिसर्स क्लब जिम (व्यायाम शाला) का उपयोग शहर के इच्छुक नागरिकों द्वारा भी किया जा सकेगा। इच्छुक नागरिकों द्वारा निर्धारित शुल्क अदा कर पंजीयन एवं सदस्यता ग्रहण किया जा सकता है।

 

इस संबंध में व्यायाम शाला हेतु प्रतिमाह राशि रूपये 1200 एकमुश्त वार्षिक शुल्क अदा करने पर 12000 एवं छः माह हेतु राशि रूपये 6000 राशि निर्धारित किया गया है।

 

व्यायाम शाला का संचालन समय प्रातः 06 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं शाम 04 बजे से रात्रि 09 बजे तक किया जायेगा। पंजीयन ऑफिसर्स क्लब में अथवा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के भू-तल कक्ष क्रमांक-11 में किया जा सकता है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय खेल विभाग के मोबाईल नम्बर-7869112245 एवं 8720060001 में संपर्क कर जानकारी ले सकते है।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed