माई जी मंदिर कॉरिडोर परिसर में ‘‘स्वीप‘‘ के तहत बनाई रंगोली और ली गयी शपथ

कला जत्था दल ने मनमोहक नृत्य कर मतदान के लिए किया लोगों को प्रेरित

 

 

शैलेश सेंगर दंतेवाड़ा / जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कला जत्था-नाचा दल के माध्यम से मतदाता जागरूकता हेतु सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जा रही है।

 

 

मालूम हो कि आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 में 19 अप्रैल मतदान दिवस की तैयारियों को लेकर अंतर्गत विभिन्न जागरूकता गतिविधियों जोरों पर है। इसी क्रम में मां दंतेश्वरी मंदिर परिसर में मां दंतेश्वरी की दर्शन करने आए दूरदराज के ग्रामों के श्रद्धालुओं को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रंगोली और शपथ के साथ कई तरह की गतिविधियां आयोजित कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।

 

 

इसके अलावा दंतेवाड़ा के पातररास में नगर पालिका परिषद के द्वारा सेल्फी जोन और हस्ताक्षर अभियान चलाया गया और ग्राम उदेनार, भटपाल, गुड़से, गुमियापाल, पोन्दूम, कटेकल्याण, के हाट बाजारों में कला जत्था-नाचा दलों की मोहक प्रस्तुतियों स्वीप के प्रचार के तहत जन-जन तक पहुंचाई गयी। कला जत्था के कलाकार अपनी स्थानीय बोली में मनोरंजन के साथ-साथ मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक कर रहें है।

Nbcindia24

You may have missed