दुखद: पति की मौत के बाद पिता बन बेटी की हाथ पिला करने सपना संजोए माँ की उम्मीदों पर फिरा पानी, शादी से लगभग 20 दिन पहले बेटी ने मौत को लगाया गले 

छत्तीसगढ़ के बालोद जिला में अपनी शादी से लगभग 20 दिन पहले युवती ने शरीर पर केरोसिन छिड़क आग लगा अपनी जीवन लीला की समाप्त कर ली, पति की मौत के बाद बेटी के लिए मां के साथ पिता का फर्ज निभा हाथ पीला करने की सपना संजोए माँ और परिवार शादी की तैयारियों में जुटी थी

बालोद जिला के अर्जुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कुरदी में  अपनी शादी से लगभग 20 दिन पहले एक युवती ने अपने शरीर में केरोसिन डाल आग लगा मौत को गले लगा ली, सालों पहले पिता की मौत के बाद से उनकी माँ अपनी दो बेटी और एक बेटे को पाल पोषककर बड़ा किया लगभग 20 दिन बाद 17 अप्रैल को छोटी बेटी तामेश्वरी (मुस्कान) विवाह के बंधन में बंध विदा होने वाली थी जिसके लिए परिजन शादी का आमंत्रण कार्ड बांट तैयारियों में लगी हुई थी किंतु डोली से पहले युवती की अर्थी उठ गई युवती द्वारा अपने शरीर में केरोसिन डाल मौत को गले लगाने के दौरान उनकी मां कृषि कार्य करने दूसरे गांव गई ही थी तो वही उसका बड़ा भाई दूसरे जगह काम पर गया हुआ था।

अतरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी से मिली जानकारी के अनुसार युवती की आत्महत्या के दौरान घर पर कोई नहीं था आत्महत्या करने के पीछे क्या वजह रही इस पर जांच की जा रही है।

Nbcindia24

You may have missed