मानवता का परिचय देते हुए अखबार वितरक ने रोड़ पर पड़े एक युवक को पहुचवाया अस्पताल,युवक ने किया था जहर का सेवन

मानवता का परिचय देते हुए अखबार वितरक ने रोड़ पर पड़े एक युवक को पहुचवाया अस्पताल,युवक ने किया था जहर का सेवन

 

धर्मेंद्र यादव/गट्टासिल्ली/नगरी/ गट्टासिल्ली से करैहा मार्ग पर रोड़ किनारे एक बाईक सवार अचेत अवस्था में मिला था जो किटनाशक सेंवन किया था जो गट्टासिल्ली क्षेत्र के चिवर्री का बताया जा रहा है। जिसको अखबार वितरक चन्द्रभान साहू ने मानवता का परिचय देते हुए तुरन्त 108 में कौल करके एंबुलेंस नगरी से बुलाया गया जहां अस्पताल में भर्ती कराया। इस पहल को लेकर अखबार वितरक को लोगों ने उत्साह वर्धन कर रहे हैं। 

 

सुत्रों से मिली जानकारी अनुसार चिवर्री निवासी एक युवक अपने ट्रैक्टर का किश्त जमा करने शनिवार से घर से निकला हुआ था जो और रविवार सुबह को बेहोश हालत में मिला उनके घर वालों को इसकी सूचना तूरंत दिया गया इसके बाद उन्हें नगरी अस्पताल भेजा गया है जहां उनकी उपचार जारी है। इस पहल में अशवंत मरकाम, पुरषोत्तम मरकाम का सराहनीय योगदान रहा।‌

Nbcindia24

You may have missed