रात दिन सड़को पर आवारा मवेशियों का कब्जा,सड़क पर चलने वाले राहगीर है परेशान
रितेश यादव /समोदा/ समोदा ग्राम पंचायत में इन दिनों सड़को पर आवारा मवेशियों ने अपना डेरा जमाया हुआ है जिससे राहगीर को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन मवेशियों के कब्जो की वजह से कई बार सड़क हादसो से राहगीर को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है।
गौरतलब है कि ग्राम समोदा गांव से गुजरने वाली सड़क का अभी कार्य प्रारंभ है इस सड़क से गुजरने वाली छोटी बड़ी वाहनों का आना जाना लगा रहता है। इस सड़क पर हर दिन भारी वाहनों का आना जाना लगा रहता है कई बार इन आवारा मवेशियों की वजह से जाम की भी स्थिति निर्मित हो जाती है ।
इन मवेशियों के वजह से छोटे वाहन चालक इनसे टकरा कर हादसे का शिकार होते है। आवारा मवेशियों का जमावड़ा आपको बस स्टेंड से लेकर तिहारे चौक, और चपरिद गांव तक देखा जा सकता है । ऐसे में देखना यह होगा कि कब तक जिम्मेदार अधिकारी इस मामले को कब तक संज्ञान में लेते है और किस प्रकार की कार्यवाही करते है।
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल