धमतरी बिग ब्रेकिंग: सड़क हादसे में 3 लोगो की मौत,सांकरा से भोथली जाने वाले मार्ग पर हुआ हादसा
धमतरी बिग ब्रेकिंग – धमतरी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है,सिहावा थानांतर्गत ग्राम सांकरा में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है,सांकरा से भोथली जाने वाले मार्ग के बीच में नहर नाली में तीन व्यक्तियों की मोटरसाइकिल से गिरकर मौत हो गई है बता दें ये तीनों व्यक्ति पश्चिम बंगाल के बताए जा रहे हैं।
जो हाई टेंशन बिजली के काम से बोडरा के जंगलों में कार्यरत थे,ये तीनों बोडरा से मोटरसाइकिल मांग कर सांकरा गए हुए थे,तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए नगरी सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। सिहावा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच आगे की कार्यवाही शुरू कर दिया है।
Nbcindia24
More Stories
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग
बीजपुर नक्सली घटना के 48 घण्टों बाद जवानों ने तीन ने किया थी नक्सली ढेर, नक्सलियों के शव सहित ऑटोमेटिक हथियार बरामद
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील