असामाजिक तत्वों एवं आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु गीदम पुलिस की कार्यवाही जारी
शैलेश सेंगर दंतेवाडा / अपराधों की रोकथाम एवं असामजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन गीदम पुलिस लगातार असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है।
मुखबीर की सूचना पर अवैध सट्टा खिला रहे गीदम निवासी पंकज जैन पिता स्व० मोती लाल जैन उम्र 37 वर्ष साकिन महावीर नगर वार्ड क० 06 एवं श्याम साहू उर्फ छोटू पिता शंकर साहू, उम्र 54 वर्ष साकिन पुराना आईटीआई के पास वार्ड क० 5 के पास से 2350/50 एवं 1760/रू० नगद एवं सट्टा पट्टी जप्त कर थाना गीदम में अपराध कमांक 26/2024 एवं 27/2024 धारा छ०ग० जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा – 06 के तहत् मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक संजय यादव, सउनि० नरेन्द्र भारती, आरक्षक देवेन्द्र सामरत, राजमन नाग, ईश्वर राम ठाकुर, सालिक राम भास्कर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल