बिजली की आँख मिचोली से ग्रामीण परेशान ,गर्मी शुरू होते हि बिजली विभाग की समस्या की हुई शुरुवात ,खामियाजा उठा रहे ग्रामीण व् छात्र
कमलेश बाघमारे आरंग /समोदा /आरंग ब्लाक के अंतर्गत समोदा पंचायत में लो वोल्टेज और बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान हैं.ग्राम समोदा में इनदिनों भीषण गर्मी की वजह से ग्रामीण बिजली की आँख मिचोली से परेशान है .यह समस्या बीते कुछ महीनो से शुरू हुई है .
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 1 महीने से हर 30 मिनट में बिजली की आंख मिचोली का खेल जारी है ,दिन हो रात बिजली की समस्जिया इन दिनों बनी हि हुई है जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है .अभी बच्चों का बोर्ड एग्जाम चल रहा है ऐसे में बच्चे पढ़ाई कैसे करेंगे.स्थानिय दुकानदारों का कहना है की बिजली के बंद होते फ्रिज में रखे आइसक्रीम भी पिघलने लगते है,पानी भी ठंडा नहीं हो पा रहा है जिससे हमें काफी नुक्सान उठाना पड़ता है .बात की जाये ई-रिक्शा चलने वालो की तो वो भी इस आँख मिचोली से काफी परेशान हो रहे है .
More Stories
सर्व धर्म सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा निर्धन परिवार की आर्थिक मदद
उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व में राजस्थान और गुजरात से आए 4000 से अधिक भेड़ बकरियों द्वारा की जा रही अवैध चराई पर बड़ी कार्यवाही,8 चरवाहे गिरफ्तार वही 7 है फरार
कांग्रेस कार्यकाल में स्थापित RIPA यानी महात्मा गांधी औद्योगिक पार्क का बुरा हाल,15 करोड़ से भी ज्यादा खर्च कर स्थापित किए गए जिले के 5 से ज्यादा रीपा सेंटर