बिजली ट्रांसफार्मर में चढ़कर बिजली कनेक्शन जोड़ने की कोशिश करना एक ग्रामीण को महंगा पड़ गया
विक्की ठाकुर दंतेवाडा / जिले के मुंडेर गायता पारा में बीते 5 दिनों से बिजली बंद है जिसकी शिकायत यहाँ के ग्रामीणों ने कई बार की थी लेकिन बिजली विभाग ने इसकी सुध नहीं ली जिसका खामयाजा यहाँ के ग्रामीण उठा रहे है .बिजली विभाग के इस सुस्त रवयिये से परेशान एक ग्रामीण बलदेव कडती ने ग्रामीणों के कहने पर बिजली ट्रांसफार्मर में चढ़कर बिजली कनेक्शन जोड़ने की कोशिश करना महंगा पड़ गया .
बिजली ठीक करने ट्रासफार्मर पर चढ़ा था इसी दरमियान ग्रामीण बलदेव कडती को बिजली के झटके लगने से वह निचे गिर पड़ा जिसके कारन उसके दाहिने पैर टूट गई और कंधे पर चोट लगी ,ग्रामीणों के द्वारा संजीवनी 108 पर कॉल कर एंबुलेंस से उपचार करते हुए ले जाया गया .बता दे की ग्राम मुंडेर के गायतापारा में बीते 5 दिनों से बिजली बंद है . 108 के कर्मचारी ज्योति कश्यप और पायलट जितेंद्र प्रधान ने प्राथमिक उपचार करते हुए दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में लाकर एडमिट किया गया जिसका इलाज अभी जारी है
More Stories
सुकमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता एक लाख के इनामी खूंखार नक्सली को जवानों ने किया गिरफ्तार ,विस्पोट्क बरामद
डेढ़ साल के भीतर भाजपा की साय सरकार ने चौथी बार बढ़ाएं बिजली के दाम, जनता की जेब में सरकार कर रही डकैती,भाजपा की वर्तमान साय सरकार के डेढ़ साल में कुल वृद्धि 80 पैसे अर्थात 13 प्रतिशत बढ़ोत्तरी
जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी का छात्रावास दौरा, छात्राओं को दी प्रेरणादायक सीख, समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश