कोविड नियमों की अनदेखी, पुलिस व प्रशासन हुआ सख्त इन लोगों पर की गई कार्यवाही कही आप तो नही कर रहे ऐसी गलती….?

वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान कार्यवाही करते प्रशासन

Nbcindia24/ ओम गोलछा डौंडी- जहाँ एक और पूरा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है और कई लोगो की जाने भी जा रही है जिसको देखते हुए बालोद जिला प्रसासन ने 26 अप्रेल तक कुछ शर्तो के साथ लॉकडाउन लगाया है जिसमे जिसमे सदियों को 10 लोगो की अनुमति के साथ कुछ जरूरी चीजों किराना को घूम घूम कर समान देने के लिए छूट दी गई है ,जिसका दुरुपयोग भी लोग कर रहे है और कोरोना की गाइड लाइन को ठेंगा दिखा रहे है जिसको लेकर प्रसासन ने अब सख्त कदम उठाते हुए कार्रवाहिया करना सुरु कर दिया है जिसके चलते नायब तहसीलदार विनय देवांगन ने कारवाही की है जिसमें नगर के कुछ दुकानों को कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाया तो वही ,डौंडी नगर से 3 किलोमीटर दूर कुसुमटोला गांव में नवल सिंह के घर शादी कार्यक्रम में 10 से अधिक लोग सम्मलित होने पर दो हजार का जुर्माना लगाया है ,और लोगो को समझाइश देते हुए दुबारा गलती नई करने और कोरोना की महामारी से जूझना बताते हुए कोरोना गाइड लाइन का पालन करने अपील भी की ।

Nbcindia24