Nbcindia24/ कोरबा मे पूर्व डिप्टी CM स्वर्गीय प्यारेलाल कंवर के बेटे-बहु और मासूम पोती के हत्या के मामले में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे है। पुलिस आने वाले कुछ घंटे में इस ट्रिपल मर्डर पर से पर्दा उठा सकती है। गौरतलब है कि आज सुबह 4 बजे के बाद स्वर्गीय प्यारेलाल कंवर के बेटे हरीश कवर, उसकी पत्नी सुमित्रा कंवर और 4 साल की बेटी आशी कवर की निर्मम हत्या कर दी गई थी।
सुबह मॉर्निंग वॉक से घर लौटे हरभजन कवर का भाई जब घर पहुचा तब इस ट्रिपल हत्याकांड का खुलासा हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही कोरबा SP अभिषेक मीणा मौके पर पहुचे घटनास्थल को सील करने के बाद पुलिस टीम ने डॉग स्क्वाड की मदद से इस हत्याकांड की तफ्तीश शुरू की। पुलिस की प्राथमिक जांच में अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे है। पुलिस डॉग की निशानदेही और पुलिस इन्वेस्टिगेशन के दौरान मौके से मिले अहम सुराग के आधार पर कुछ लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का अनुमान है कि जल्दी ही इस हत्याकांड से पर्दा उठ जाएगा और हत्या की वजह स्पष्ट हो जाएगी।
प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री और वर्तमान विधायक रामपुर ननकीराम कंवर ने इस मामले में दुख जाहिर करते हुए हत्या के कारणों पर अनभिज्ञता जाहिर की वही रामपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर ने जमीन विवाद को हत्या का कारण माना हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त