Nbcindia24/ अंतागढ़ समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अंतागढ़ के खंड चिकित्सा अधिकारी एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ भेषज रामटेके ने नगर व क्षेत्र के नागरिकों से कोविड-19 का पालन करते हुए टीकाकरण करवाने की अपील करते हुए ब्लाक के सभी टीकाकरण सेंटरो में निडर हो कर टीका लगवाने कहा है उन्होने कहा कि न केवल स्वयं टीका लगवाए, बल्कि दूसरों को भी प्रेरित करें। इससे बिल्कुल भी ना डरे ना ही घबराएं, अफवाहों में ध्यान ना दे यह बिल्कुल भी सुरक्षित है और कोरोना नामक घातक महामारी से निपटने के एक कारगार हथियार हैं। टीका के संबंध में उन्होंने बताया कि जैसे छोटे बच्चों के टीका लगाने से बुखार आ जाता है ठीक उसी प्रकार किसी- किसी को इस टीका के बाद भी बुखार आ सकता है जिसमें पैरासिटामोल 650 mg की दवा लेने से यह बुखार ठीक भी हो जाता है। महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर डा रामटेके ने कहा कि टीकाकरण के साथ ही साथ साफ सफाई, दवाई और कड़ाई से ही कोरोना के विरुद्ध लड़ाई को जीता जा सकता है। उन्होंने कहा कि घबराए नहीं बल्कि कोरोना से बचाव के सभी उपाय करें। सही ढंग से मास्क का प्रयोग करें और सामाजिक दूरी बनाए रखें। सैनिटाइजर का प्रयोग करें। एसएमएस यानी सैनिटाइजर, मास्क व सामाजिक दूरी कोरोना से बचाव के तीन मुख्य उपाय हैं। उन्होंने सामाजिक दूरी बनाने व मास्क के उपयोग की कड़ाई से पालना हाथों को साबुन व पानी से धोए अथवा सैनिटाइजर का प्रयोग करें। अंत उन्होंने कहा कि बुजुर्ग हमारे घर की शान है, इसलिए कोरोना स्ट्रेन में उनका विशेष ध्यान रखना हमारा नैतिक दायित्व है।
समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अंतागढ़ के खंड चिकित्सा अधिकारी डाक्टर रामटेके ने अधिक से अधिक टीका लगाने लोगों से की अपील

Nbcindia24
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान