आरोपी मोटरसाइकल का नंबर प्लेट निकाल कर बेचने के फिराक में था,आरोपी से मोटर सायकिल जप्त कर,आरोपी के विरुद्ध धारा 379 भादवि०के तहत की गई वैधानिक कार्यवाही
धर्मेंद्र यादव/ धमतरी / 19 फरवरी को प्रार्थी भूवन लाल मीनपाल थाना उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन पेश किया कि 18 फरवरी को 10.00 बजे दुकान खोलने गंगरेल अंगार मोती गया था,अपने मोटर सायकल कमांक सी.जी. 05/बी/ 7455 को अंगारमोती मंदिर प्रांगण में खड़ा किया था।करीब 5.00 बजे दुकान बंद कर वापस घर जाने के लिये रखे मोटर सायकल में पास आकर देखा तो मोटर सायकिल सी.जी.05/बी/7455 किमती करीब 8,000/- रूपया का अपने स्थान पर नहीं था प्रार्थी कि रिपोर्ट अपराध धारा 379 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान मुखबीर सूचना पर आरोपी लुनकरण बंजारे पिता रोशन बंजारे उम्र 19 साल साकिन सोरम नालापारा थाना रूद्री जिला धमतरी का चोरी की मोटर सायकल को नम्बर प्लेट निकाल कर बिक्री करते रंगे हाथ पकडा गया।
जिनके कब्जे एक पुरानी इस्तेमाली मोटर सायकल कमांक सी.जी.05/बी/7455 को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।आरोपी का कृत्य अपराध सदर धारा का घटित करना पाये जाने से आरोपी लुनकरण बंजारे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
आरोपी :- लुनकरण बंजारे पिता रोशन बंजारे उम्र 19 साल साकिन सोरम नालापारा थाना रूद्री, जिला-धमतरी (छ०ग०)
उक्त कार्यवाही में डीएसपी.परि.विंकेश्वरी पिंदे,सउनि.भीष्म कुमार अवस्थी,अरविंद नेताम, प्रआर.देवेंद्र गजेंद्र,आर. योगेश नाग,शशिकांत साहू,मआर.शबा मेमन का विशेष योगदान रहा।
More Stories
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग
बीजपुर नक्सली घटना के 48 घण्टों बाद जवानों ने तीन ने किया थी नक्सली ढेर, नक्सलियों के शव सहित ऑटोमेटिक हथियार बरामद
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील