भखारा थाना क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी का हुआ खुलासा,आरोपीगणों से चोरी किये गये लोहे का सेंट्रींग बेसप्लेट, प्लेट, एंगल एवं नगदी जप्त

घटना में प्रयुक्त पिकप, टाटा एस (छोटा हाथी) तथा स्कूटी सहित तीन वाहन जिसका सामान और वाहनों का जुमला किमती 6,84,500/- रूपये किया गया जप्त

 

धर्मेंद्र यादव धमतरी /प्रार्थी भरत नाहर पिता मानक लाल नाहर उम्र 57 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 05 नगर पंचायत भखारा थाना भखारा जिला धमतरी के द्वारा थाना आकर एक जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी के नाहर पैडी इंडस्ट्रीज राईस मिल के बगल में प्राथी का गाडाउन है जहां पर राईस मिल के समान करीबन 100 नग लोहे का सेंट्रींग बेसप्लेट, करीबन 100 नग लोहे का प्लेट एवं करीबन 500 नग 04-05 फीट वाली लोहे का एंगल पुरानी इस्तेमाली 07-08 वर्ष पूर्व गोडाउन में सुरक्षित रखा था।

जिसे दो माह पूर्व प्रार्थी अपने रखे समान को देखा तो सुरक्षित था कि दिनांक 17.02.2024 के 12.24 बजे प्रार्थी के छोटे भाई ओमप्रकाश नाहर के मुंशी मनीष कुमार साहू पिता भुवन लाल साहू उम्र 31 वर्ष साकिन ग्राम कोसमर्रा थाना भखारा जिला धमतरी ने बताया कि 04-05 अज्ञात व्यक्ति गोडाउन के पीछे साईड का सटर को खोलकर लोहे का समान को चोरी रहे थे जिसको देखकर चिल्लाने पर भाग गये। तब प्रार्थी जाकर देखा तो गोडाउन में रखे करीबन 100 नग लोहे का सेंट्रींग बेसप्लेट, करीबन 100 नग लोहे का प्लेट एवं करीबन 500 नग 04-05 फीट का लोहे का एंगल पुरानी इस्तेमाली कीमती करीबन 5,00,000/- रूपये नही था जिसे थाना भखारा में अपराध क्रमांक 34/24 धारा 457,380 भादवि० पंजीबद्ध किया गया। 

 

अज्ञात चोरो का पता साजी के दौरान मुखबिर सूचना, सीसीटीव्ही कैमरा एवं पूर्व में इस तरह वारदात करने वाले संदेहियों से जानकारी लेने पर आरोपीगणों 01. सोनू सोनकर 02. सोमन देवांगन 03. शिखर कुमार जांगडे़ 04 लक्ष्मण बंजारे उर्फ गप्पू 05. सोनू यादव 06. अरविन कुमार निषाद 07. लेखराज साहू के मिलने पर आरोपीगणों से घटना के संबंध में बताकर पूछताछ करने पर अपना- अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताये कि पूर्व में चोरी किये गोदाम का रैकी कर लिए थे और आने जाने वाले रास्ता को देख लिए थे। गोदाम का सटर में लाॅक नही लगा था।

 

फिर आरोपीगण द्वारा एक राय होकर चोरी की घटना को अंजाम देते हुए गोदाम से लगातार अलग अलग दिन चोरी किये तथा चोरी की सामान को नहर नाका स्थित मोहम्मद निशार कबाडी दुकान ग्राम कोलियारी के पास बेच दिये।

 

आरोपीगणों से लोहे का सेंट्रींग बेसप्लेट लोहे का प्लेट एवं लोहे का एंगल कीमती 70,000/-रूपये नगदी रकम 14,500/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त तीन वाहन 01. पिकप वाहन क्रमांक सीजी 19एच 0670 कीमती करीबन 3,50,000/- रूपये 02. छोटा हाथी क्रमांक सीजी 05 डब्ल्यू 6756 कीमती 2,00,000/- तथा 02. सुजुकी एक्सेस स्कूटी क्रमांक सीजी 05 एएन 4619 कीमती करीबन 50,000/- रूपये जुमला कीमती 6,84,500/- रूपये को जप्त कर आज दिनांक 20.02.2024 को आरोपीगणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।

 

गिरफ्तार किये गये आरोपीगण -:

 

01 सोनू सोनकर पिता पुनम सोनकर उम्र 27 वर्ष साकिन नहर नाका दानीटोला धमतरी 

02 सोमन देवांगन पिता प्रहलाद देवांगन उम्र 30 वर्ष साकिन आमापारा बनिया तालाब धमतरी 

03 शिखर कुमार जांगडे़ पिता सूरजभान जांगडे़ उम्र 26 वर्ष साकिन हरफतराई थाना अर्जुनी जिला धमतरी

04 लक्ष्मण बंजारे उर्फ गप्पू पिता भगोली बंजारे उम्र 22 वर्ष साकिन हरफतराई थाना अर्जुनी जिला धमतरी

05. सोनू यादव पिता परउ यादव उम्र 21 वर्ष साकिन हरफतराई थाना अर्जुनी जिला धमतरी

06. अरविन कुमार निषाद पिता रामेश्वर निषाद उम्र 33 वर्ष साकिन शितला मंदिर के पास दानीटोला धमतरी 

07. लेखराज साहू पिता अवध राम साहू उम्र 20 साल साकिन पुरी थाना अर्जुनी जिला धतमरी

08. मोहम्मद निशार पिता मोहम्मद नशीमुद्दीन उम्र 22 वर्ष साकिन अंजुमन स्कूल के बगल साल्हेवार पारा धमतरी

 

संपूर्ण कार्यवाही में थाना भखारा प्रभारी निरी.लेखराम ठाकुर एवं सायबर सेल के उनि० रमेश साहू, सायबर स्टाप प्रआर० देवेन्द्र राजपूत आर० कमल जोशी, आनंद कटवार, मुकेश मिश्रा, कृष्णा पाटिल, विरेन्द्र सोनकर एवं थाना भखारा के जांचकर्ता सउनि० तेजू राम सिन्हा, प्रआर० रामसिंग साहू, सीताराम नारंग एवं, आर० हेमराज नेताम, गणेश पटेल, खुमान साहू हरिशंकर डहरिया गोपाल साहू संजय ओगरे, सैनिक देव बघेल थाना भखारा अपराध के चोरी में महत्वपूर्ण एवं सराहनीय कार्य रहा है।

Nbcindia24

You may have missed