धमतरी जिले के नगरी से अवैध रेत उत्खनन का मामला

धमतरी जिले के नगरी से अवैध रेत उत्खनन का मामला,3 हाइवा को ग्रामीणों ने अपने कब्जे रखा

 

 

धर्मेंद्र यादव /धमतरी / जिले के अंतिम छोर ग्राम खुदुरपानी में सोंढूरनदी से बीती रात जेसीबी से निकाल कर अवैध रूप से रेत उत्खनन की जा रही थी जिसमे 3 हाइवा को ग्रामीणों ने अपने कब्जे रखा था.

धमतरी में अवैध खनन का कार्य बदस्तूर जारी है.रेत हो या मुरूम अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों द्वारा समय समय पर संबंधित विभाग को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की जाती है पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के चलते ग्रामीणों में नाराजगी देखा जा रहा है…बता दें ग्रामीणों का कहना था कि उच्च अधिकारी के नही आने के कारण तीनों हाइवा को कब्जे में रखा गया था इसकी पूरी जानकारी वनविभाग और राजस्व विभाग को दी गई थी।

जिसके बाद वन विभाग की टीम और राजस्व विभाग की टीम मौजूदा स्थल पर पहुंचे जिसके बाद ग्रामीणों को समझाइश दी गई और आगे की कार्यवाही जारी कर दी..जिसके बाद ट्रकों को नगरी थाना के रवाना किया गया पर खुदूरपानी से निकलते ही तीनों हाइवा ने रास्ते में रेत को डंप कर दिया और नगरी थाना पहुंचे .नगरी थाना पुलिस के द्वारा जप्तिनामा कर आगे की कार्यवाही जारी कर दिया ।

Nbcindia24

You may have missed