धमतरी जिले के नगरी से अवैध रेत उत्खनन का मामला,3 हाइवा को ग्रामीणों ने अपने कब्जे रखा
धर्मेंद्र यादव /धमतरी / जिले के अंतिम छोर ग्राम खुदुरपानी में सोंढूरनदी से बीती रात जेसीबी से निकाल कर अवैध रूप से रेत उत्खनन की जा रही थी जिसमे 3 हाइवा को ग्रामीणों ने अपने कब्जे रखा था.
धमतरी में अवैध खनन का कार्य बदस्तूर जारी है.रेत हो या मुरूम अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों द्वारा समय समय पर संबंधित विभाग को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की जाती है पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के चलते ग्रामीणों में नाराजगी देखा जा रहा है…बता दें ग्रामीणों का कहना था कि उच्च अधिकारी के नही आने के कारण तीनों हाइवा को कब्जे में रखा गया था इसकी पूरी जानकारी वनविभाग और राजस्व विभाग को दी गई थी।
जिसके बाद वन विभाग की टीम और राजस्व विभाग की टीम मौजूदा स्थल पर पहुंचे जिसके बाद ग्रामीणों को समझाइश दी गई और आगे की कार्यवाही जारी कर दी..जिसके बाद ट्रकों को नगरी थाना के रवाना किया गया पर खुदूरपानी से निकलते ही तीनों हाइवा ने रास्ते में रेत को डंप कर दिया और नगरी थाना पहुंचे .नगरी थाना पुलिस के द्वारा जप्तिनामा कर आगे की कार्यवाही जारी कर दिया ।
More Stories
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग