मोटर सायकिल में अवैध शराब ब्रिकी हेतु परिवहन करने वाले के विरूद्ध थाना अर्जुनी पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

मोटर सायकिल में अवैध शराब ब्रिकी हेतु परिवहन करने वाले के विरूद्ध थाना अर्जुनी पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

 

 

धर्मेंद्र यादव @  धमतरी / हमराह स्टाफ शासकीय वाहन देहात पेट्रोलिंग के दौरान,मुखबीर से मोबाईल के माध्यम से सुचना मिला कि ग्राम हरफतराई नहर पार में एक व्यक्ति अपने मो० सा० कं० CG05AJ5363 में अवैध रूप से अधिक मात्रा में शराब रखकर बिक्री कर रहा है कि मुखबीर सूचना पर गवाहों एवं हमराह स्टॉफ नहर पार ग्राम हरफतराई के पास जाकर घेराबंदी कर मुखबीर के बताये अनुसार एक मोटर सायकल क्र. CG05AJ5363 में एक व्यक्ति को एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी से शराब रखकर बिक्री करते मिलने से उस व्यक्ति को उक्त मो०सा० व बोरी के बारे में पूछने पर अपना होना बताया

 

साथ ही नाम पता पुछने पर अपना नाम रत्नेश बंजारे पिता स्व० किशन बंजारे उम 25 वर्ष साकिन हरफतराई थाना अर्जुनी जिला धमतरी का रहने वाला बताया।

 

जिसे मुखबीर सुचना से अवगत कराने पर अपनी तलासी के पूर्व पुलिस पार्टी एवं पुलिस वाहन व गवाहों के समक्ष तलाशी लिया गया,तलाशी में कागज, पेन, मोबाईल तथा टुल बाक्स के अलावा संदेही रत्नेश बंजारे के पास से एक सफेद प्लास्टिक बोरी में जिसमे 50 पौवा देशी देशी मसाला शराब प्रत्येक में 180-180 ML शराब भरी हुई सीलबंद मिला। 

 

जिसे मो०सा० क्र० CG05AJ5363 में शराब रखकर बिक्री हेतु रखने के संबंध में शराब रखने व बिक्री करने के सबंध में कोई दस्तावेज नही होने से आरोपी रत्नेश बंजारे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में रखे 50 पौवा देशी मसाला शरा प्रत्येक में 180-180 ML शराब भरी हुई कंपनी का सीलबंद लगा हुआ कुल 9.00 बल्क लीटर किमती 5,500/- रुपये बिकी रकम 4,380/-रु. एवं मोटर सायकल हीरो स्ल्पेण्डर प्लस सिल्वर कलर नील पट्टी में जिसका क्र० CG05A.J5363 किमती 50,000/- रु० तथा एक नग OPPO कंपनी का एनड्रायड मोबाईल किमती करीब 6,000/- रु० जुमला किमती 65,880/- रुपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया व जप्तशुदा शराब को समक्ष गवाहो के मौके पर सीलबंद कर सीलबंद पंचनामा तैयार किया गया।

 

 

आरोपी रत्नेश बंजारे पिता स्व. किसन बंजारे उम्र 25 वर्ष साकिन हरफतराई थाना अर्जुनी जिला धमतरी (छ०ग०) के विरुद्ध अपराध धारा सदर का घटित करना पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी का स्वास्थ्य परीक्षण व कोविड-19 परीक्षण करवाया गया है एवं आरोपी के विरुद्ध थाना अर्जुनी में अप.क्र. 72/24, धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

 

आरोपी -:01 रत्नेश बंजारे पिता स्व. किसन बंजारे उम्र 25 वर्ष साकिन हरफतराई थाना अर्जुनी जिला धमतरी (छ०ग०) 

 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अर्जुनी निरी.राजेश मरई प्रआर.विजय बैरागी,आर०संजय ठाकुर,कुनाल साहू, प्रदीप साहू का विशेष योगदान रहा।

Nbcindia24

You may have missed