ग्राम उरपुटी थाना केरेगॉंव के 7 व्यक्तियों को वन्यप्राणी सुअर के शिकार करने के आरोप में गिरफ्तार
धर्मेंद्र यादव @ धमतरी / शुक्रवार को वनमंडलाधिकारी एवम उपवनमंडलाधिकारी के मार्गदर्शन में परिक्षेत्र अधिकारी के नेतृत्व में केरेगॉंव के सभी वन अधिकारियों का दल ग्राम उरपुटी थाना केरेगॉंव के 7 व्यक्तियों को वन्यप्राणी सुअर के शिकार करने के आरोप में गिरफ्तार कर मननीय न्यायालय नगरी में पेश किया ।
जहां उन सातों आरोपियों को रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। दोपहर में आरोपियों द्वारा वन्यप्राणी सुअर का शिकार किया गया , सूचना मिलने पर वन अधिकारियों द्वारा खोजबीन किया गया , रात्रि हो जाने के कारण मिशन रोक दिया गया। शुक्रवार को सुबह 7 बजे से व.म.अ. धमतरी, उप व.म.अ. धमतरी के निर्देशानुसार ग्राम उरपुटी पहुँचकर पूछताछ किया गया, आरोपियों ने बिना विरोध किये वन्यप्राणी सूअर का शिकार करने एवं पकाकर खाना स्वीकार किया ।
सभी आरोपियों के विरुद्ध वन अपराध प्रकरण दर्ज कर वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत कार्यवाही किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में ओमकार सिन्हा परिक्षेत्र अधिकारी केरेगॉंव, अनिता सोनवानी स.प.अ. बनरौद, पुरषोत्तम पाण्डे SCFO, मंशाराम साहूCFO, राकेश कुंजाम, दानी भारद्वाज, प्रेमलाल निषाद, जितेंद्र नेताम, दुलेश्वर मार्कण्डेय, कुलेस्वर बघेल, पोखराज नेताम, सुदामा निर्मलकर,अमित गजेंद्र सभी BFO , केशकुमार सिन्हा, देवव्रत मनोज पुजारी सम्मिलित रहे।
आरोपी :
1 .तुलसीराम/भानसिंग , जाति – कमार , उम्र -59 वर्ष,ग्राम -उरपुटि
2 . श्यामलाल/तुलसीराम, जाति – कमार , उम्र -41वर्ष,ग्राम उरपुटि
3.मैयतु/झंगलु ,जाति-कमार ,उम्र -54वर्ष ग्राम -उरपुटि
4 .दुखुराम /भावसिंग ,जाति -कमार ,उम्र -42वर्ष ,ग्राम- उरपुटि
5. रोशन /धरमसिंग , जाति – कमार , उम्र -26वर्ष,ग्राम – उरपुटि
6. मुकेश /पिलारु , जाति -कमार
उम्र -26वर्ष , ग्राम-उरपुटि
7. नरसू /पिलारु, जाति – कमार
उम्र -28वर्ष , ग्राम -उरपुटि
More Stories
BALOD: संयोग या सहयोग..? अधिकारी के ऑफिस से निकलते ही जेसीबी और हाईवा में लगा टॉप गेयर
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका