मोटर साइकिल में अवैध शराब रख बिक्री करने के मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार

मोटर साइकिल में अवैध शराब रख बिक्री करने के मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

 

धर्मेंद्र यादव @ धमतरी / नगर पुलिस को मुखबिर से सुचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति द्वारा मोटर सायकिल में अवैध रुप से शराब रखकर ब्रिकी करने नहर नाली मोड जंगल पारा नगरी तरफ जा रहा है इसी सूचना पर थाना प्रभारी नगरी द्वारा तत्काल थाने स्टॉफ को रवाना कर चीर घर कि ओर जाने वाली नहर नाली मोड़,जंगल पारा,नगरी में मोटर सायकिल रोककर संदेही से नाम पूछने पर अपना नाम कैलाश साहू पिता स्व० अर्जुन साहू बताया जिसके मोटर साइकिल को चेक करने पर एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी मे 03 नग बियर, 05 नग गोवा, 18 नग प्लेन को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना नगरी में अप० क्र -17/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है।जप्त संपती में एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी मे 03 नग बियर, 05 नग गोवा, 18 नग प्लेन, 01 नग सीडी 100 मो०सा० जुमला किमती 17670/- रुपये।

 

नाम आरोपी कैलाश साहू पिता स्व० अर्जुन साहू साकिन वार्ड क्र. 09 साकरा रोड नगरी थाना-नगरी,जिला- धमतरी(छ.ग.)

 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नगरी निरी. सन्नी दुबे, सउनि० तान सिह साहू, श्रीराम पटेल, प्रआर० प्रशांत शुक्ला, आर० धरम राजपुत, पंकज प्रधान, कल्याण नेताम, योगेश साहू, केशव पटेल, मानसिग मरकाम, चालक हेमलाल ध्रुव व थाना स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।

Nbcindia24

You may have missed