सरहदी क्षेत्र में डीआरजी बस्तर फ़ाईटर्स टीम 04 और सीआरपीएफ़ 230 यंग प्लाटून की नक्सलियों से हुई मुठभेड़

दरभा डिवीज़न और पश्चिम बस्तर डिवीज़न के शीर्ष नक्सलियों की उपस्थिति की थी आसूचना, डीआरजी बस्तर फ़ाईटर्स,सीएएफ और सीआरपीएफ़ के 111 वी वाहिनी , 230वी वाहिनी और 195 वी वाहिनी की संयुक्त कार्यवाही

 

शैलेश सेंगर @ दंतेवाडा / जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् 15 फरवरी को दंतेवाड़ा बीजापुर के सरहदी क्षेत्र डोडी तुमनार गमपुर क्षेत्र में दरभा डिवीज़न और पश्चिम बस्तर डिवीज़न के शीर्ष माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर दंतेवाड़ा से नक्सल गस्त सर्च अभियान हेतु उप पुलिस अधीक्षक राहुल उईके के नेतृत्व में डीआरजी बस्तर फ़ाईटर्स,सीएएफ के साथ सीआरपीएफ़ के 111 वी वाहिनी , 230वी वाहिनी और 195 वी वाहिनी की यंग प्लाटून रवाना हुए थे।

 

 

गश्त सर्चिंग के दौरान 16 फरवरी को सुबह गमपुर गाँव के पास पहुँचते ही डीआरजी बस्तर फ़ाईटर्स टीम 4 और सीआरपीएफ़ 230 यंग प्लाटून पर नक्सलियों ने अपने अवैध स्वचालित हथियारों से सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध फायरिंग खोल दिया, जवानों ने भी मुस्तैदी से जवाबी कार्यवाही किया।

 

सुरक्षा बलों की कुशल रणनीतिक कार्यवाही से नक्सली जंगल एवं पहाड़ी की आड़ लेते मौक़े से भाग खड़े हुए! इसके पश्चात सुरक्षा बलों द्वारा आस पास के क्षेत्र में सघन सर्चिंग करने पर दो भरमार बंदूक़,एक क्लैमोर बम, 2 बीजीएल सेल,3 टिफ़िन बम, इलेक्ट्रिक वायर, डेटोनेटर सहित अन्य विस्फोटक सामग्री के साथ नक्सल वर्दी और दस्तावेज सहित अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद हुआ

Nbcindia24