बड़ी खबर बालोद: सड़क पर मौत बनकर आई अज्ञात वाहन, 2 सगे भाईयों की सांस छीन हुई फरार

Chhattisgarh/बालोद: डौंडी शाम लगभग 7:30 बजे राजहरा से डौंडी जाने वाले मुख्य मार्ग पर ग्राम गोटूलमुंडा से मलकुंवर चौंक के बीच एक हृदय विदारक घटना में दो व्यक्तियों की मौत हों गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम मलकुंवर निवासी सोमनाथ तारम (63 वर्षीय), हरी राम ताराम (55 वर्षीय) दोनो सगे भाइयों को ग्राम गोटूलमुंडा निवासी राजेश प्रधान अपनी मोटर साइकल क्रमांक सीजी 07 एलएच 8880 से मलकुंवर छोड़ने निकला था कि लगभग 7:30 बजे गोटुलमुंडा से निकलते ही कुछ दूर पर एक अज्ञात 14 चक्का ट्रक पीछे से ठोकर मारकर फरार हो गया। ठोकर लगने से घटना स्थल पर एक भाई की मौत हो गई वहीं दूसरे भाई और घायल राजेश प्रधान को मलकुंवर निवासी भरत लाल अपनी कार से डौंडी के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। घटना की जानकारी डौंडी थाना को दिए जाने के बाद थाना प्रभारी मुकेश सिंह, एसआई धनेश्वर साहू स्टाफ सहित घटना स्थल पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस के माध्यम से शव को अस्पताल भेज डौंडी शासकीय अस्पताल पहुंचे।

घायल राजेश प्रधान ने बताया कि वो दोनो भाइयों को मलकुंवर छोड़ने के लिए जा रहा था कि पीछे से किसी बड़ी गाड़ी ने ठोकर मार दी। वहीं मृतकों के परिजनों का कहना है कि शाम पांच बजे दोनो भाई एक साथ घर से निकले थे। कहां जा रहे है कुछ भी नही बताया था, घटना की जानकारी होने पर अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि दोनो भाइयों की मौत हो गई है।

एसआई धनेश्वर साहू ने बताया कि उक्त घटना में तीनों व्यक्ति एक ही बाइक पर सवार थे। घटना के संबंध में मर्ग कायम कर, पंचनामा बना विवेचना में लिया गया। ठोकर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।

Nbcindia24

You may have missed