किसानो ने तांदुला नहर मे कजराबांधा से परसदा नहर नाली निर्माण में कृषि भूमि खेतो के अधिग्रहण के संबंध मे कलेक्टर को ज्ञापन सौपा
एनबीसी इंडिया 24 न्यूज बालोद / जिला कलेक्टोरेट में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में गुण्डरदेही तहसील अंतर्गत ग्राम कजराबांधा के किसानो ने तांदुला नहर मे कजराबांधा से परसदा नहर नाली निर्माण में कृषि भूमि खेतो के अधिग्रहण के संबंध मे कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है।
अपनी मांग लेकर पहुचे बिरेन्द्र कुमार साहू, चोवारम साहू, लक्ष्मण ,नेतराम साहू , प्यारेलाल, अलख राम ने बतलाया कि तांदुला नहर में कजराबांधा से परसदा छोटा नहर पक्की नाली का निर्माण कराया जा रहा है।
जिसमे आवश्यकता से अधिक कृषि भूमि खेतो का अधिग्रहण किया जा रहा है, नहर नाली के दोनो तरफ किसानो का खेत आवश्यकता से अधिक अधिग्रहण होने से किसानों को कृषि कार्य में नुकसान हो होगा साथ ही आर्थिक दिक्कतो का सामना करना पड़ेगा। इसलिए जिन किसानों की जमीन अधिग्रहण में जा रहे उन किसानों को भूमि का मुआवजा प्रदान किया जाये|
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल