किसानो ने तांदुला नहर मे कजराबांधा से परसदा नहर नाली निर्माण में कृषि भूमि खेतो के अधिग्रहण के संबंध मे कलेक्टर को ज्ञापन सौपा
एनबीसी इंडिया 24 न्यूज बालोद / जिला कलेक्टोरेट में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में गुण्डरदेही तहसील अंतर्गत ग्राम कजराबांधा के किसानो ने तांदुला नहर मे कजराबांधा से परसदा नहर नाली निर्माण में कृषि भूमि खेतो के अधिग्रहण के संबंध मे कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है।
अपनी मांग लेकर पहुचे बिरेन्द्र कुमार साहू, चोवारम साहू, लक्ष्मण ,नेतराम साहू , प्यारेलाल, अलख राम ने बतलाया कि तांदुला नहर में कजराबांधा से परसदा छोटा नहर पक्की नाली का निर्माण कराया जा रहा है।
जिसमे आवश्यकता से अधिक कृषि भूमि खेतो का अधिग्रहण किया जा रहा है, नहर नाली के दोनो तरफ किसानो का खेत आवश्यकता से अधिक अधिग्रहण होने से किसानों को कृषि कार्य में नुकसान हो होगा साथ ही आर्थिक दिक्कतो का सामना करना पड़ेगा। इसलिए जिन किसानों की जमीन अधिग्रहण में जा रहे उन किसानों को भूमि का मुआवजा प्रदान किया जाये|
More Stories
ग्रामीण समस्याओं के समाधान के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी का ग्राम पंचायतों का दौरा,मानसून पूर्व एंटी-स्नेक वेनम उपलब्ध कराने के निर्देश
शैतान का डर दिखाकर युवती के सीने में चढ़कर इलाज, पसली टूटी, आया अटैक ,मृतका की मां ने कहा इलाज के नाम पर तीन महीने तक बंधक बनाया बाइबिल पढ़ाया
वन विभाग के एक रेंजर पर महिला के साथ छेड़छाड़ गलत नियत डालने का लगाया गंभीर आरोप