क्राईम : धोखाधड़ी और गबन के मामले में N.M.D.C. अधिकारी विकास देवांगन को किरन्दुल पुलिस ने भेजा जेल
शैलेश सेंगर /दंतेवाड़ा / N.M.D.C. अधिकारी विकास देवांगन पूर्व में N.M.D.C. किरन्दुल में पदस्थापना दौरान किरन्दुल एवं बचेली निवासी कई व्यक्तियों से लाखों रूपये लिया था और बदले में ब्लैंक चेक दिया था! किन्तु कई वर्षों तक उक्त व्यक्तियों द्वारा पैसों की मांग करने बावजूद N.M.D.C. अधिकारी विकास देवांगन द्वारा किसी को भी पैसा वापस नहीं किया गया।
उसी बीच वह स्थानांतरण पर N.M.D.C. किरन्दुल से N.M.D.C. प्रोजेक्ट दोनामलाई (कर्नाटक) चला गया था! पैसा वापस नहीं करने पर प्रार्थियों द्वारा विकास देवांगन के विरूद्ध माननीय न्यायालय में चेक बाउंस का केस दर्ज किया गया था !जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा विकास देवांगन का 06 गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।
जिस पर किरन्दुल पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए गिरफ्तारी हेतु दीगर राज्य जाने हेतु अनुमति प्राप्त कर N.M.D.C. प्रोजेक्ट दोनामलाई (कर्नाटक) जाकर आरोपी को दोनामलाई से गिरफ्तार कर लाकर माननीय न्यायालय बचेली, जिला- दंतेवाड़ा के समक्ष पेश किया गया। जिसे माननीय न्यायालय द्वारा जेल वारंट जारी कर जेल भेजने आदेशित करने पर मान. न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया।
More Stories
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग
बीजपुर नक्सली घटना के 48 घण्टों बाद जवानों ने तीन ने किया थी नक्सली ढेर, नक्सलियों के शव सहित ऑटोमेटिक हथियार बरामद
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील