बड़ी खबर: रेत माफियाओं के हौसलें बुलंद, अवैध रेत उत्खनन रोकने गए माइनिंग विभाग की टीम पर किया हमला

छत्तीसगढ़/ दिन-ब-दिन रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे है ताजा मामला गरियाबंद जिले की है जहाँ रेत माफियाओं ने माइनिंग विभाग की टीम पर हमला कर दिया माइनिंग विभाग को सूचना मिली थी कि पाण्डुका कुटेना में चैन माउंटेन मशीन से नदी के भीतर अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है सूचना पर माइनिंग विभाग मौके पर पहुंची और अवैध तौर पर खनन कार्य में लगे चैन माउंटेन और हाईवा को सील करने की कार्यवाही करने में लगे थे इसी दौरान रेत माफियाओं ने माइनिंग की टीम पर हमला बोल गाड़ी पर जमकर तोड़फोड़ किया आनन फानन में माइनिंग विभाग की टीम ने मौके से भागकर किसी तरह से अपनी जान बचाई और मामले में पाण्डुका थाना में चार रेत माफियाओं के खिलाफ नामजद और अन्य एक दर्जन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया, जिसपर  पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा व बलवा का मामला दर्ज कर जाँच कार्यवाही में जुट गई है/

 

 

Nbcindia24

You may have missed