चौकी बिरेझर पुलिस द्वारा जुआ खेलने वाले 12 आरोपियों के विरुद्ध कि गई वैधानिक कार्यवाही, अलग अलग तीन स्थानों पर जुआ खेलते 12 आरोपियों से 7000/- रुपये जप्त कर धारा 3(2) छ०ग० जुआ प्रतिशेध अधि०2022 के तहत कि गई वैधानिक कार्यवाही
धर्मेंद्र यादव/ धमतरी/पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा जुआ,सट्टा,अवैध शराब,अवैध कारोबारियों के विरुद्ध सभी थाना/चौकी प्रभारियों को कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये हैं।जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी. कुरूद के.के.वाजपेयी के नेतृत्व में थाना प्रभारियों द्वारा सतत् कार्यवाही कि जा रही है।इसी तारतम्य में चौकी बिरेझर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की करघा में शमशान घाट के पास कुछ लोग ताश पत्ती से रुपये पैसो का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। इसी कि सूचना पर चौकी बिरेझर पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही करने पर 12 अपराधियों को धर दबोचने में कामयाबी मिली है।
*01*. प्रवीण साहु पिता मिथलेश साहु उम्र 23 वर्ष निवासी हथबंद
*02*. राजकुमार रहवाल पिता पितरावन उम्र 40 वर्ष निवासी मोतियारडीह थाना अभनपुर जिला रायपुर
*03*. रेवत बांधे पिता स्व० सुखचंद बांधे 45 वर्ष ग्राम मोतियारडीह थाना अभनपुर जिला रायपुर
*04*. पुनाराम यादव पिता जोहतराम यादव उम्र 45 वर्ष निवासी वार्ड क्र.06 अभनपुर थाना अभनपुर जिला रायपुर को जुआ खेलते रंगे हाथ पकडा गया।
आरोपियों के कब्जे से 2200/- रुपये नगदी रकम,ताश 52 पत्ती जप्त किया जाकर धारा 3(2) छ०ग० जुआ प्रतिशेध अधि० 2022 के तहत् वैधानिक कार्यवाही किया गया।
▪️ *(02)*- दूसरा मामला ग्राम करघा मे ही हाईस्कूल के पास जुआ खेलने की सूचना पर
पुलिस चौकी बिरेझर द्वारा रेड कार्यवाही किया गया जिसमे
*आरोपीगण*-
*01*. चुनुराम साहु पिता रघु राम,उम्र 50 वर्ष
*02*. डोमन लाल साहुं पिता दाउ लाल,उम्र 28 वर्ष
*03*. राजू जोशी पिता स्व० मगंल दास,उम्र 48 वर्ष
*04*. योगेश्वर साहु पिता फिरंता साहु,उम्र 40 वर्ष साकिन चारो निवासी हसदा नं०02 थाना अभनपुर जिला रायपुर
*05*. मनीष कुमार कोसरिया पिता कोमल राम 25 वर्ष निवासी चण्डी थाना अभनपुर जिला रायपुर (छ.ग.)
को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया।
आरोपियो के कब्जे से 2800/- रुपये नगदी रकम,ताश 52 पत्ती जप्त किया जाकर धारा 3(2) छ०ग० जुआ प्रतिशेष अधि० 2022 के तहत् वैधानिक कार्यवाही किया गया।
▪️ *(03)* -इसी प्रकार तीसरा मामला ग्राम भैंसबोड शमशान घाट के पास का है जहाँ पर-:
*आरोपीगण* *01*-आशीष टंण्डन पिता राजकुमार,उम्र 30 वर्ष निवासी सिलतरा थाना भखारा
*02*. शत्रुघन बंजारे पिता रामसिंह बंजारे, उम्र 45 वर्ष साकिन सोनपुर चौकी बिरेझर
*03*. डोमार सिंह पिता मानसिंह,उम्र 40 वर्ष निवासी सोनपुर चौकी बिरेझर को जुआ खेलते रंगे हाथ पकडा गया।
आरोपियो के कब्जे से 2000/- रुपये नगदी रकम,ताश 52 पत्ती जप्त किया जाकर धारा 3(2) छ०ग० जुआ प्रतिशेष अधिनियम 2022 के तहत् वैधानिक कार्यवाही किया गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी बिरेझर निरी. शोभा मंडावी सउनि.जगदीश सोनवानी, प्रआर.सोहन ध्रुव, शेषनारायण पांडे, हेमूराम साहू,दारा चन्द्राकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त