सड़क सुरक्षा माह को लेकर जुंबा डांस का आयोजन , “स्वस्थ शरीर रखे स्वस्थ मन, स्वस्थ मन रखे सुरक्षित जन”थीम के साथ यातायात विभाग ने दिया संदेश”

सड़क सुरक्षा माह को लेकर जुंबा डांस का आयोजन , “स्वस्थ शरीर रखे स्वस्थ मन, स्वस्थ मन रखे सुरक्षित जन”थीम के साथ यातायात विभाग ने दिया संदेश”

 

 

आशीष पदमवार @ बीजापुर/  जिले में 34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 मनाया जा रहा है, जिसमें यातायात पुलिस बीजापुर द्वारा विविध जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आम जन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।इसी कड़ी में आज यातायात पुलिस के तत्वाधान में जिला मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम मैदान में आज जुंबा डांस का आयोजन किया गया।जुंबा डांस के माध्यम से स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन रखने का संदेश दिया गया।

 

प्रति वर्ष सड़क सुरक्षा माह के दौरान यातायात पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं जन सामान्य में यातायात नियमों के अनुपालन के लिए यातायात जन जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों में यातायात पुलिस के प्रशिक्षित अधिकारियों द्वारा शहर के विभिन्न शैक्षणिक, समाजसेवी संस्थाओं, सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, ग्राम पंचायत, प्रमुख बाजार क्षेत्र में जाकर आम नागरिकों एवं छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। साथ ही नियमों के पालन से सुरक्षित वाहन चालन के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

 

कार्यक्रम में एसडीएम पवन कुमार प्रेमी ने कम उम्र के बच्चों को सड़क पर वाहन नहीं चलाने, यातायात सिग्नलों, संकेतकों का पालन करने की अपील भी की।कार्यक्रम में डीएसपी विनीत साहू ने कहा कि आप यातायात नियमों का पालन करेंगे तो किसी भी जाँच से डरने और जुर्माना देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

 

 

ट्रैफिक पुलिस अवध सिन्हा ने कहा कि सड़क पर एक छोटी सी लापरवाही हमारी जान ले लेती है। कुछ लोग जुर्माना के डर से हेलमेट पहनने लगते हैं, जबकि लोगों में यह सोच व जागरूकता होनी चाहिए कि हेलमेट व सुरक्षा हमारी जिंदगी से जुड़ी है।

Nbcindia24

You may have missed