आदर्श ग्राम बिरगुड़ी में वार्षिकोत्सव संपन्न,वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन 23 जनवरी एवं 24 जनवरी को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

आदर्श ग्राम बिरगुड़ी में वार्षिकोत्सव संपन्न,वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन 23 जनवरी एवं 24 जनवरी को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

 

धर्मेंद्र यादव धमतरी@ नगरी आदर्श ग्राम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरगुड़ी में वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन 23 जनवरी एवं 24 जनवरी को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उद्घाटन समारोह 23 जनवरी को मुख्य अतिथि प्रकाश चंद्र जी गोलछा पूर्व उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी अध्यक्षता बिसरीबाई कुंजाम जनपद सदस्य ,विशिष्ट अतिथि राम कुमार सरोज अध्यक्ष ग्राम समिति, माननीय कश्यप , राकेश कश्यप , प्राचार्य बीडी वैष्णव, अय्यूब खान, हरिक लाल समुंद , यूसुफ मेमन के आतिथ्य में संपन्न हुआ।  

 

 इस अवसर पर संस्था के छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी गई तथा मुख्य अतिथि महोदय के द्वारा चारों सदनसत्यम, शिवम, सुंदरम ,मधुरम के छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाकर गोला फेंक कर खेल शुभारंभ किया गया। खेलकूद में बालिका क्रिकेट एवं कबड्डी में मधुरम सदन का एक अंक से जितना आकर्षण का केंद्र रहा। साहित्यिक एवं अन्य प्रतियोगिता में तात्कालिक भाषण निबंध रंगोली चित्रकला आयोजित की गई। 24 जनवरी को रंगारंग सांस्कृतिक विधा का प्रदर्शन छात्र-छात्राओं के द्वारा किया गया जिसमें शाय रेला रे रेला एवं कर्मा नृत्य ने समां बांधा । वही प्रहसन सावित्रीबाई फुले की जीवनी पर आधारित प्रेरणादाई रहा। पूरे प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मधुरम सदन एवं द्वितीय स्थान शिवम सदन ऑल ओवर चैंपियन मधुरम सदन रहा। 

 

समापन समारोह पर मुख्य अतिथि अंबिका मरकाम विधायक विधानसभा क्षेत्र सिहावा, अध्यक्षता सरपंच श्रीमती अनीता मरकाम ,विशिष्ट अतिथि माननीय अकबर कश्यप अध्यक्ष भाजपा मंडल बेलरगांव, माननीय राजेश कश्यप जी उप सरपंच ग्राम पंचायत बिरगुडी, अय्यूब खान जी पूर्व अध्यक्ष शाला प्रबंधन विकास समिति बिरगुड़ी, माननीय सचिन भंसाली निज सलाहकार उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि विधायक महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि संस्थागत प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं को मंच मिलता है जिससे उनकी प्रतिभा निखरती है सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की ।

 

 समापन अवसर पर शाला के तीन छात्र राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल लेने पर पुरस्कृत किए गए। सफल मंच संचालन विद्यालय के व्याख्याता डीके शांडिल्य,एम के मरकाम एवं आभार प्रदर्शन एमएस कुरू ने किया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ प्राथमिक, माध्यमिक, हायर सेकेंडरी स्कूल एवं पालकगण, ग्रामवासी उपस्थित थे।

Nbcindia24

You may have missed