फरसगांव थाना पुलिस ने ग्राम भीरागांव में लगाया चलित थाना, ग्रामीणों को साइबर एवं अन्य अपराधो से बचने दी गई जानकारी, गांव में आए अनजान व्यापारियों से सतर्क रहने दी गई समझाइस 

फरसगांव थाना पुलिस ने ग्राम भीरागांव में लगाया चलित थाना, ग्रामीणों को साइबर एवं अन्य अपराधो से बचने दी गई जानकारी, गांव में आए अनजान व्यापारियों से सतर्क रहने दी गई समझाइस 

 

 

विजय साहू @ फरसगांव /  कोंडागांव / पुलिस अधीक्षक महोदय श्री वाय. अक्षय कुमार के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में समय समय पर ग्रामों में चलित थाना लगाकर ग्रामीणों को ठगी से अपराधों से बचने जागरूक किया जा रहा है । इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक महोदय श्री वाय. अक्षय कुमार के निर्देशन और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव श्री अनिल कुमार विश्वकर्मा में मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र के ग्राम भीरागांव में चलित थाना लगाया गया। पुलिस अनुविभागीय अधिकारी , थाना प्रभारी सहित पुलिस दल के गांव में पहुंचने से ग्रामीणों में अत्यंत उत्साह देखा गया।

पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अनिल कुमार विश्वकर्मा ने चलित थाना के माध्यम से उपस्तिथ ग्रामीणों से पुलिस में लंबित शिकायत, अपराध या अन्य मामलों की जानकारी लेकर मौके पर ही उनका निराकरण किया गया। साथ ही ग्रामीणों को साइबर ठगी, ऑनलाइन फ्रॉड, एटीएम फ्रॉड एवं महिला व बच्चों से संबंधित अपराधों के प्रति जागरूक किया गया एवं उनसे बचने के उपाय भी बताए गए। त्योहारी सीजन के दौरान अपराध से बचने गांव वालों को विभिन्न समझाइश दी गई।

 

 

जिसमें फेरी लगाने वाले, सामान बेचने वाले या सोना चांदी व बर्तन साफ सफाई के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों से सतर्क रहने हिदायत दिया गया। किसानों को मक्का खरीदी, धान खरीदी कर पैसा नहीं देकर ठगी करने वालों से भी सतर्क रहने समझाइश दी गई। गांव में कोई दुर्घटना होने पर तत्काल थाना में सूचित करने कहा गया।चलित थाना के कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी फरसगांव उपनिरीक्षक नरेश कुमार साहू, प्रधान आरक्षक पंचू राम मरकाम सहित स्थानीय सरपँच, उपसरपंच, पंच सहिय ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।

Nbcindia24

You may have missed