सिविल अस्पताल के फस्ट फ्लोर के ओपीडी तक रैंप से बाईक ले जाकर उत्पात मचाने वाले दो युवकों पर की गई कड़ी कार्यवाही
धर्मेंद्र यादव @ धमतरी/ नगरी सिविल अस्पताल के फस्ट फ्लोर के ओपीडी तक रैंप से बाईक ले जाकर उत्पात मचाने वाले दो युवकों पर कड़ी कार्यवाही की गई है।
बता दें 23 जनवरी की रात्रि में फस्ट फ्लोर पर रैंप से बाईक ले जाने का पूरा मामला अस्पताल के सीसीटीवी कैमरा में कैद हुआ था।नगरी पुलिस ने देवव्रत ध्रुव एवं देवचरण जो कि ग्राम छिपली एवं सिहावा के निवासी हैं इनको गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया है।
Nbcindia24
More Stories
CG: बालोद जिले में कोदो की खेती का बढ़ता रुझान: कम लागत में अधिक लाभ के लिए किसान हो रहे प्रेरित।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) धमतरी द्वारा गाँधी मैदान में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पुतला दहन कर सरकार की शिक्षा-विरोधी नीतियों के विरुद्ध ज़ोरदार प्रदर्शन किया
CG: खाद की मांग को लेकर किसानों ने समिति में जड़ा ताला, घंटो से धूम में बैठा किसान, अब तक नहीं पहुंचा कोई अधिकारी।