सिविल अस्पताल के फस्ट फ्लोर के ओपीडी तक रैंप से बाईक ले जाकर उत्पात मचाने वाले दो युवकों पर की गई कड़ी कार्यवाही
धर्मेंद्र यादव @ धमतरी/ नगरी सिविल अस्पताल के फस्ट फ्लोर के ओपीडी तक रैंप से बाईक ले जाकर उत्पात मचाने वाले दो युवकों पर कड़ी कार्यवाही की गई है।
बता दें 23 जनवरी की रात्रि में फस्ट फ्लोर पर रैंप से बाईक ले जाने का पूरा मामला अस्पताल के सीसीटीवी कैमरा में कैद हुआ था।नगरी पुलिस ने देवव्रत ध्रुव एवं देवचरण जो कि ग्राम छिपली एवं सिहावा के निवासी हैं इनको गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया है।
Nbcindia24
More Stories
अमलीपदर तहसील क्षेत्र में संचालित अवैध क्लिनिको पर दबिश
बस्तर क्षितिज सामाजिक सेवा समिति ने सुकमा में वितरित की निशुल्क गणेश प्रतिमाएं
देवभोग अमलीपदर तहसील क्षेत्र के 150 से ज्यादा गांव में लगभग 80 हजार परिवार आज पश्चिम ओडिसा के तर्ज पर नवा खाई का पर्व धूमधाम से मना