खाना नहीं देने की बात पर युवक ने कर दी नानी की हत्या, मौसी गंभीर रूप से घायल
धर्मेंद्र यादव/ धमतरी/ जिले के कुरूद थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरेझर चौकी कोडेपार गांव में एक ऐसा मामला सामने आया है…जहाँ युवक ने अपने ही नानी को कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया है और वही मौसी गंभीर रूप से घायल है.
दरअसल बीती रात को युवक और उनके नानी के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई जिससे आवेश में आकर आरोपी युवक ने अपने ही नानी और मौसी के ऊपर प्राण घातक हमला कर दिया..
जिससे नानी की मौत हो गई और मौसी गंभीर रूप से घायल है और मौसी को गंभीर हालत मे अस्पताल में भर्ती किया गया है.वही गिरफ्तार आरोपी हेमंत साहू के विरोध अपराध क्रमांक 302 के तहत मामला पंजीबद कर विवेचना में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है.
More Stories
अमलीपदर तहसील क्षेत्र में संचालित अवैध क्लिनिको पर दबिश
बस्तर क्षितिज सामाजिक सेवा समिति ने सुकमा में वितरित की निशुल्क गणेश प्रतिमाएं
देवभोग अमलीपदर तहसील क्षेत्र के 150 से ज्यादा गांव में लगभग 80 हजार परिवार आज पश्चिम ओडिसा के तर्ज पर नवा खाई का पर्व धूमधाम से मना