पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव द्वारा थाना माकडी का किया गया वार्षिक निरीक्षण, अधिकारी एवं कर्मचारियों की सुनी समस्याऐं ,बेहतर पुलिसिंग के लिए दिये महत्वपूर्ण निर्देष

पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव द्वारा थाना माकडी का किया गया वार्षिक निरीक्षण, अधिकारी एवं कर्मचारियों की सुनी समस्याऐं ,बेहतर पुलिसिंग के लिए दिये महत्वपूर्ण निर्देष

 

विजय साहू @कोंडागांव / पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव के द्वारा थाना माकड़ी का वार्षिक निरीक्षण माह जनवरी 2024 में प्रस्तावित था, इसी परिपेक्ष्य में वाय. अक्षय कुमार पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव के द्वारा गुरुवार को थाना माकड़ी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षय द्वारा थाना के समस्त अभिलेख, मालखाना, रिकार्ड रूम, बंदीगृह एवं थाने में उपलब्ध आर्म्स एम्यूनशन का निरीक्षण कर रख-रखाव व अद्यतन करने हेतु आवष्यक दिषा-निर्देश एवं सुझाव दिया गया।

 

 

पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों से रूबरू होकर सभी की समस्याएं सुनी और समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करने का आश्वासन दिया। थाने में उपस्थित विवेचकों को विवेचना संबंधी आवष्यक जानकारी दी गई। वर्तमान परिवेष को दृष्टिगत रखते हुए थाने के समस्त बल को बेहतर से बेहतर पुलिसिंग करने हेतु महत्वपूर्ण गुण साझा किये।

 

पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना परिसर का भ्रमण करते हुए जर्जर हुए भवनों की मरम्मत कराने एवं थाना के अधिकांश कर्मचारी थाना से बाहर किराये के मकान पर रहते है, जिसके लिए नवीन आवास बनाने हेतु आष्वासन दिया गया। इसके साथ ही थाना परिसर के सफाई हेतु आवष्यक दिषा निर्देष भी दिया गया। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोण्डागांव निमितेष सिंह परिहार, थाना प्रभारी विनोद कुमार साहू, स्टेनो डी. पी. नाग एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Nbcindia24

You may have missed