राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2024 के राज्य स्तरीय समारोह में ये अधिकारी होंगे सम्मानित
धर्मेंद्र यादव/ धमतरी / मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ द्वारा रायगढ़,कांकेर,सूरजपुर,बेमेतरा एवं धमतरी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2024 के राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाना है।राष्ट्रीय मतदाता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में दिए जाने वाले पुरस्कार के अंतर्गत तीन प्रकारों RO,ERO,AERO पुरस्कार हेतु प्रत्येक संभाग से अधिकारियों का नाम चयन किया गया है।
बता दे वही धमतरी जिले से RO पुरस्कार हेतु कुरूद से सोनाल डेविड एसडीएम कुरूद
ERO पुरस्कार हेतु सिहावा से गीता रायस्त एसडीएम नगरी
AERO पुरस्कार हेतु सिहावा से केतन कुमार भोयर तहसीलदार नगरी
अधिकारियों का नाम चयन किया गया है।
सभी अधिकारियों का सम्मान 25 जनवरी 2024 को कार्यक्रम स्थल इंदिरा गांधी कृषि महाविद्यालय रायपुर छ.ग. के सभागार में 11 बजे किया जाना है।
More Stories
CG BIG BREAKING: मालगाड़ी के सामने कूदकर ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर ने की आत्महत्या !
दलहन, तिलहन, मक्का, कोदो, कुटकी, रागी एवं कपास की फसल लेने वालों को भी मिलेगा कृषक उन्नति योजना का लाभ प्रति एकड़ दस हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि मिलेगी कृषि विभाग ने जारी किए विस्तृत दिशा-निर्देश
युक्तियुक्तकरण से स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था सशक्त — शिक्षकों का कोई भी पद समाप्त नहीं किया गया है राष्ट्रीय शिक्षा नीति और शिक्षा का अधिकार अधिनियम के प्रावधानों के अनुरूप प्रदेश में हुआ स्कूल और शिक्षक युक्तियुक्तकरण