बयानार थाना क्षेत्र के जतरबेडा मार्ग पर 10 किलो का कुकर कमाण्ड आई.ई.डी बयानार पुलिस द्वारा किया गया बरामद ,माओवादियों द्वारा पुलिस बल तथा आमजनता को नुकसान पहुचाने के लिये लगाया गया था आई .ई.डी. 

बयानार थाना क्षेत्र के जतरबेडा मार्ग पर 10 किलो का कुकर कमाण्ड आई.ई.डी बयानार पुलिस द्वारा किया गया बरामद ,माओवादियों द्वारा पुलिस बल तथा आमजनता को नुकसान पहुचाने के लिये लगाया गया था आई .ई.डी. 

 

 

विजय साहू/कोंडागांव/ जिला पुलिस बल को मुखबीर  से आज मंगलवार को सुबह करीबन 09 बजे ग्राम बयानार से जतरबेडा जाने वाली कच्ची सडक में आई.ई.डी लगे होने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक दौलतराम पोर्ते, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी  सतीष भार्गव के पर्यवेक्षण में बी.डी.एस.टीम कोण्डागांव के द्वारा जतरबेडा मार्ग का संघन सर्चिग करने के दौरान पहाडी के किनारे कच्ची सडक पर 01 आई.ई.डी वजन लगभग 10 किलो को बी.डी.एस टीम कोंडागांव द्वारा बरामद किया गया ।

उक्त आई.ई.डी को अज्ञात माओवादियों द्वारा पुलिस बल व आम जनता को नुकसान पहुचाने के नीयत से लगाया गया था। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए उक्त आई.ई.डी को मौके पर बी.डी.एस टीम कोण्डागांव द्वारा निष्क्रिय किया गया । उक्त कार्यवाही में थाना बयानार पुलिस, बी.डी.एस. कोण्डागांव एवं डी.आर.जी बयानार टीम का विशेष योगदान रहा ।

Nbcindia24

You may have missed