श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में निर्मित भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा,बड़ेडोंगर के माँ दंतेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना कर निकाली कलश यात्रा

श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में निर्मित भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा,बड़ेडोंगर के माँ दंतेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना कर निकाली कलश यात्रा

 

विजय साहू/ कोंडागांव/ बड़ेडोंगर / श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में निर्मित भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के पश्चात देवनगरी ग्राम बड़ेडोंगर के माँ दंतेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना कर कलश यात्रा ग्राम के प्रमुख मार्गो से निकाली गई कलश यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया, सरस्वती शिशु मदिर के नन्हे नन्हें बच्चों के द्वारा राम, सीता, लक्षमण, हनुमान और ऋषिमुनी का वेशभूषा धारण कर झाकी निकाली गई जो आकर्षण का केंद्र बना रहा ।

 

कलश यात्रा और झांकी के राम लीला मैदान में पहुंचने के पश्चात महाआरती की गई और सर्व प्रथम दंतेश्वरी मानस परिवार बड़ेडोंगर के द्वारा एक दिवशीय मानस गान का सुभाम्भ कर प्रसाद वितरण किया गया तद पश्चात तुलसी के बिरवा मानस परिवार नागाबुड़ा गरियाबंद, बालाजी मानस परिवार बेडागांव बड़ेडोंगर, शिवशक्ति महिला मानस मण्डली पत्थरागुडा, माँ गौरी मानस परिवार चिलवाही बड़ेडोंगर के द्वारा प्रस्तुति दी गई वही संध्या 6 बजे समस्त ग्राम वासियों के द्वारा 1501 दीप प्रज्जवलन सामूहिक तौर पर राम लीला मैदान में किया गया,

 

तद पश्चात श्री गुरुकृपा मानस परिवार पासंगी (फरसगाँव) और समापन के दौरान जय माँ सरस्वती बालिका मानस मण्डली पीपरा के द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई मानस गान एवं अन्य आयोजन से ग्राम बड़ेडोंगर अयोध्या नगरी सा प्रतीत हो रहा था, संध्या की बेला में अपने अपने घरो में दीपक जलाकर और आतिशबाजी कर दीपावली मनाई गई । इस आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति,जन प्रतिनिधि, ग्रामवासी, व्यपारी और कर्मचारी का सहयोग रहा ।

Nbcindia24

You may have missed