CG: No हेलमेट, No पेट्रोल अभियान का उलघंन, पंप सील

बालोद सोमवार को नो हेलमेट, नो पेट्रोल अभियान के तहत बिना हेलमेट पेट्रोल देने के मामले में बालोद जिले सहित पूरे प्रदेश में संभवत: पहली बार किसी पेट्रोल पंप को सील करने की बड़ी कार्यवाही देखने को मिली। बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम लाटाबोड़ स्थित केकेएस पेट्रोल पंप संचालक द्वारा जिला प्रशासन के आदेश का उल्लंघन करते हुए बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को लगातार पेट्रोल विक्रय किया जाता पाए जाने पर सील कर दिया।

बता दें कि जिले में कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा के द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों के घायल होने और असमय काल के गाल में समा जाने के बढ़ते मामलों में कमी लाने और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने हेतु एक माह पूर्व नो हेलमेट नो पेट्रोल के नाम से एक अभियान की शुरुआत करते हुए जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिए गए थे कि बिना हेलमेट किसी भी पेट्रोल पंप पर दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाए। एक माह गुजर जाने के बाद भी कई पेट्रोल पंप संचालकों के द्वारा इसकी अवहेलना किए जाने की जानकारी लगातार मिल रही थी। जिसके बाद सोमवार को देर शाम जिला मुख्यालय की संयुक्त टीम के औचक निरीक्षण के दौरान ये बड़ी कार्यवाही देखने को मिली।

बालोद एसडीएम नूतन कंवर, तहसीलदार आशुतोष शर्मा, कोतवाली थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा एवं खाद्य निरीक्षक सुधीर खेस की संयुक्त टीम ने ग्राम लाटाबोड़ स्थित केकेएस पेट्रोल पंप का औचक निरीक्षण किया। जहां जांच के दौरान बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल दिया जाना पाया गया। वहीं पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी के लगभग ढाई घंटे के फुटेज की भी जांच की गई तो कई ग्राहकों को बिना हेलमेट पेट्रोल विक्रय किया जाना पाया गया, जिसके बाद पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया।

बालोद एसडीएम नूतन कंवर ने Nbcindia24 को बताया कि बालोद कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा के द्वारा चलाए गए नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान का अनुसरण प्रदेश के कई अन्य जिलों में भी किया जा रहा है। एक माह पूर्व भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता अधिनियम के तहत जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालकों को बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं देने के संबंध में आदेश पारित किया था। उक्त आदेश की अवहेलना करते पाए जाने पर सोमवार को औचक निरीक्षण में ग्राम लाटाबोड़ स्थित केकेएस पेट्रोल पंप को सील करने की कार्यवाही की गई है। औचक निरीक्षण लगातार जारी रहेगा, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल दिए जाने की शिकायत आने और निरीक्षण के दौरान उक्त आदेश की अवहेलना करते पाए जाने पर पेट्रोल पंप को सील करने की कार्यवाही की जाएगी।

वहीं पेट्रोल पंप संचालकों का भी कहना है कि निश्चित तौर पर प्रशासन का ये कदम सराहनीय है और सभी पंप संचालक इस निर्णय का पालन भी कर रहे है, किंतु कुछ जनप्रतिनिधि धौंस दिखाकर दबाव बनाते है और धमकी तक देते है। जिसके कारण विकट स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

Nbcindia24

You may have missed