श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में निर्मित भव्य मंदिर में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को बड़ेडोंगर में मानस गान का आयोजन
विजय साहू @ फरसगांव/ श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में निर्मित भव्य मंदिर में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को देवनगरी ग्राम बड़ेडोंगर में स्थानीय ग्राम वासियों के सहयोग से एक दिवशीय मानस गान एवं दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सर्व प्रथम सुबह 10 बजे से माँ दंतेश्वरी मंदिर बड़ेडोंगर से से रामलीला मैदान तक श्रीराम झांकी एवं कलश यात्रा पश्चात 11.30 बजे से राम लीला मैदान बड़ेडोंगर में आरती कर दंतेश्वरी मानस परिवार बड़ेडोंगर के द्वारा एक दिवशीय मानस गान के द्वारा सुभाम्भ कर प्रसाद वितरण किया जायेगा।
12.30 बजे से तुलसी के बिरवा मानस परिवार नागाबुड़ा गरियाबंद, 3 बजे से बालाजी मानस परिवार बेडागांव बड़ेडोंगर, 4 बजे से शिवशक्ति महिला मानस मण्डली पत्थरागुडा, 5 बजे से माँ गौरी मानस परिवार चिलवाही बड़ेडोंगर, संध्या 6 बजे 1101 दीप प्रज्जवलन, 6.30 बजे से श्री गुरुकृपा मानस परिवार पासंगी (फरसगाँव) और रात्रि 9 बजे से पारसमणी मानस परिवार पुरानी बस्ती रायपुर के द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जायेगी आयोजन समिति के द्वारा समस्त ग्राम वासियों ने संध्या की बेला में अपने अपने घरो में दीपक जलाने अपील की है ।
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल