श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में निर्मित भव्य मंदिर में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को बड़ेडोंगर में मानस गान का आयोजन
विजय साहू @ फरसगांव/ श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में निर्मित भव्य मंदिर में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को देवनगरी ग्राम बड़ेडोंगर में स्थानीय ग्राम वासियों के सहयोग से एक दिवशीय मानस गान एवं दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सर्व प्रथम सुबह 10 बजे से माँ दंतेश्वरी मंदिर बड़ेडोंगर से से रामलीला मैदान तक श्रीराम झांकी एवं कलश यात्रा पश्चात 11.30 बजे से राम लीला मैदान बड़ेडोंगर में आरती कर दंतेश्वरी मानस परिवार बड़ेडोंगर के द्वारा एक दिवशीय मानस गान के द्वारा सुभाम्भ कर प्रसाद वितरण किया जायेगा।
12.30 बजे से तुलसी के बिरवा मानस परिवार नागाबुड़ा गरियाबंद, 3 बजे से बालाजी मानस परिवार बेडागांव बड़ेडोंगर, 4 बजे से शिवशक्ति महिला मानस मण्डली पत्थरागुडा, 5 बजे से माँ गौरी मानस परिवार चिलवाही बड़ेडोंगर, संध्या 6 बजे 1101 दीप प्रज्जवलन, 6.30 बजे से श्री गुरुकृपा मानस परिवार पासंगी (फरसगाँव) और रात्रि 9 बजे से पारसमणी मानस परिवार पुरानी बस्ती रायपुर के द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जायेगी आयोजन समिति के द्वारा समस्त ग्राम वासियों ने संध्या की बेला में अपने अपने घरो में दीपक जलाने अपील की है ।
More Stories
उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व में राजस्थान और गुजरात से आए 4000 से अधिक भेड़ बकरियों द्वारा की जा रही अवैध चराई पर बड़ी कार्यवाही,8 चरवाहे गिरफ्तार वही 7 है फरार
कांग्रेस कार्यकाल में स्थापित RIPA यानी महात्मा गांधी औद्योगिक पार्क का बुरा हाल,15 करोड़ से भी ज्यादा खर्च कर स्थापित किए गए जिले के 5 से ज्यादा रीपा सेंटर
सार्वजनिक शौचालय में सफाई कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,कारण अज्ञात, पुलिस जाँच मे जुटी