बासागुडा क्षेत्रान्तर्गत बलम नेड्रा के पास बेलम गुट्टा के पहाड़ी मे पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़
आशीष पदमवार @ बीजापुर / जिले के बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत बलम नेड्रा के जंगलों में मद्देड एरिया कमेटी DVCM विनोद कर्मा, आवापल्ली LOS राजू पुनेम, ACM विश्वनाथ, गुड्डू तेलाम एवं अन्य 20-25 सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी बीजापुर एवं कोबरा 210 की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी ।
सर्च अभियान के दौरान आज सुबह 07.30 बजे बेलम गुट्टा के पहाड़ी में पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़, इस मुठभेड़ मे 02 महिला एवं 01 पुरुष माओवादी ढेर, घटनास्थल से हथियार, विस्फोटक, प्रतिबंधित माओवादी संगठन के प्रचार प्रसार की सामग्री, माओवादी वर्दी, पिट्ठू, दवाईया एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद क्षेत्र में सघन गश्त सर्चिंग अभियान जारी है ।
More Stories
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा
प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ कार्यक्रम में साइंस सेंटर दंतेवाड़ा का हुआ विशेष उल्लेख