दंतेवाड़ा में “सड़क सुरक्षा माह” के दूसरे दिन भी प्रचार अभियान रहा जारी

दंतेवाड़ा में “सड़क सुरक्षा माह” के दूसरे दिन भी प्रचार अभियान रहा जारी

    

शैलेश सेंगर बिट्टू @ दंतेवाड़ा / सड़क सुरक्षा माह के दूसरे दिन भी यातायात पुलिस ने प्रचार अभियान को जारी रखते हुये, दन्तेवाड़ा के रावन डेंग, बाईपास रोड़ दन्तेवाड़ा, बस स्टैण्ड दन्तेवाड़ा के पास आसपास के ग्रामों से आये ग्रामिणों को रोककर यातायात नियमों का पालन करने के बारे में बताते हुये पॉम्पलेट वितरण किया गया। बता दें की दिनांक 15 जनवरी से शुरू हुआ यह सड़क सुरक्षा माह- 15 फरवरी तक चलेगा इस दौरान यातायात पुलिस यात्रियों को शिक्षित करने और आम नागरिकों को जानकारी देने से संबंधि समन्वय स्थापित करेंगे व दोपहिया वाहन चालन के दौरान हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहन चालन के दौरान सीट बेल्ट लगाने, वाहन चालन के दौरान गाडी के सभी कागजात व लायसेंस साथ रखने, के बारे में बारिकी से जानकारी दी जा रही है ताकि होने वाली असुविधा से बचा जा सके। आने वाले दिनों में बढ़ रही सड़क दुर्घटना को कम करने का प्रयास जारी है। इस दौरान सड़क हादसों में घायल होने वाले व्यक्तियों को तत्काल मदद कर एक अच्छे मददगार बनने हेतु प्रेरित करने का काम भी किया जा रहा है।

 

इस दौरान प्रचार-प्रसार हेतु बनाया गया यातायात जागरूकता रथ सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में भ्रमण करेगा। प्रतिदिन यातायात पुलिस के द्वारा दिन प्रतिदिन नये-नये आयाम निर्धारित कर प्रचार किया जावेगा ताकि आमनागरिकों को लाभ हो सके। इस दौरान यातायात महकमे के पर्यवेक्षण अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक के.के. चन्द्राकर, यातायात प्रभारी (रक्षित निरीक्षक) सुशील नौटियाल, स.उ.नि. जितेन्द्र त्रिपाठी एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Nbcindia24

You may have missed