सर्चिग के दौरान 03 माओवादी गिरफ्तार ,पोलिंग बूथ पर फायरिंग और बमबारी की घटना में थे शामिल
शैलेश सेंगर / बिट्टू/ दंतेवाड़ा / जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत्* दिनांक 15 जनवरी के इन्द्रावती एरिया कमेटी के नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी एवं बस्तर फाइटर दन्तेवाड़ा का संयुक्त बल ग्राम तुमरीगुण्डा, कोसलनार एवं मंगनार के जंगल/पहाड़ी की ओर नक्सल गस्त सर्चिंग हेतु रवाना किया गया था कि नक्सल गस्त, सर्चिग के दौरान ग्राम मंगनार के जंगल/पहाड़ी में पुलिस पार्टी को देखकर कुछ संदिग्ध व्यक्ति भागने व छिपने लगे। जिस पर पुलिस पार्टी के द्वारा घेराबंदी कर 03 नफर संदिग्धों को पकड़ा गया। पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम क्रमशः
1. लालू राम कड़ती उर्फ कर्मा पिता स्व. बोसे कड़ती उम्र लगभग 29 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुसालामा लोहरापारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर (डुंगा पंचायत डीएकेएमएस सदस्य)।
2. राजू राम कड़ती पिता स्व. सुकड़ा कड़ती उम्र लगभग 43 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुसालामा लोहरापारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर (डुंगा पंचायत मिलिशिया सदस्य)।
3. सुदराम कड़ती पिता स्व. सुकड़ा कड़ती उम्र लगभग 20 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुसालामा लोहरापारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर (डुंगा पंचायत मिलिशिया सदस्य) के पद पर कार्य करना एवं दिनांक 07.11.2023 को ग्राम मंगनार पोलिंग बूथ को चारों ओर से घेर कर फायरिंग करना तथा बमबारी की घटना में शामिल होना बताया।
उपरोक्त माओवादियों के विरूद्व थाना बारसूर के अप0क्र0- 21/2023 धारा- 147, 148, 149, 307,395 भादवि0, 25, 27 आम्र्स एक्ट, 13(1) (3), 38(2), 39(2) वि0वि0क्रि0नि0अधि0 पंजीबद्ध होने सेे विधिवत दिनांक 15.01.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
More Stories
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद