सड़क किनारे खड़े मेटाडोर के पीछे पिकअप टकराई, पिकअप के परखच्चे उड़ गए,चालक को गंभीर हालत में नगरी अस्पताल में करवाया गया भर्ती
धर्मेंद्र यादव / धमतरी / गांव के कल्लेमेटा में सड़क किनारे खड़े मेटाडोर के पीछे पिकअप टकरा गया.इस भीषण हादसे में पिकअप के परखच्चे उड़ गए.वहीं पिकअप चालक को गंभीर हालत में नगरी अस्पताल में लाया गया.जिसे प्राथमिक उपचार के बाद धमतरी रिफर कर दिया गया ।
बता दें कि पिकअप व चालक नागपुर महाराष्ट्र का बताया जा रहा है.जो धमतरी से नगरी की ओर आ रहा था.घायल चालक ऋषभ गुप्ता के परिजनों को नगरी पुलिस ने संपर्क कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
Nbcindia24
More Stories
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा
प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ कार्यक्रम में साइंस सेंटर दंतेवाड़ा का हुआ विशेष उल्लेख