सिहावा विधायक अंबिका मरकाम 24 को बिरगुड़ी हाई स्कूल के वार्षिकोत्सव एवम बाल मेला के समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में होगी विराजमान
धर्मेंद्र यादव / धमतरी / शाला प्रबंधन समिति की विगत दिनों हाई स्कूल में मीटिंग संपन्न हुआ जहां प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी खेल कूद सांस्कृतिक कार्यक्रम हाई स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा प्रतियोगिता होना है एवं प्राथमिक एवम माध्यमिक के छात्र छात्राओं द्वारा बाल मेला का आयोजन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के समापन एवं पुरस्कार वितरण हेतु बैठक में सर्व सम्मति से सिहावा विधायक अंबिका मरकाम जी को आमंत्रित करने सहमति बनी।उक्त अवसर पर अध्यक्षता अनिता मरकाम सरपंच विशेष अतिथि, मो अय्यूब खान अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति, अकबर कश्यप भाजपा मंडल अध्यक्ष बेलरगांव, राजेश कश्यप उपसरपंच बिरगुड़ी के करकमलों सम्पन होगा।एवं उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि प्रकाश गोलछा, अध्यक्षता बिसरी बाई जनपद सदस्य, रामकुमार सरोज ग्राम समिति अध्यक्ष, प्रिंसिपल श्री वैष्णव के विशेष आतिथ्य में संपन्न होगा
उक्त अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के सांसद प्रतिनिधि, डाकेंद्र कश्यप माध्यमिक विद्यालय के अध्यक्ष विशेश्वर यादव, शाला प्रबंधन समिति हाई स्कूल मिडिल एवम प्राथमिक शाला के समस्त शिक्षक गण उपस्थित थे । संस्था के प्रिंसिपल श्री वैष्णव ने उपस्थित ग्रामीण जनों एवम शाला प्रबंधन समिति के सभी पदाधिकारियों एवम सदस्यों से कार्यक्रम को सफल बनाने सहयोग करने की अपील करते हुए बैठक में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किए ।
More Stories
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग
बीजपुर नक्सली घटना के 48 घण्टों बाद जवानों ने तीन ने किया थी नक्सली ढेर, नक्सलियों के शव सहित ऑटोमेटिक हथियार बरामद
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील