अवैध धान परिवहन (60 बोरा धान पिक-अप सहित) पर कार्यवाही
शैलेश सेंगर / दंतेवाड़ा / रविवार को मुखबीर से सूचना प्राप्त होने पर कि एक पीकअप वाहन में धान बोरियां भरकर टेमरू भाटापारा बारसूर रोड़ से मुचनार तरफ जा रहा है, जो अवैध परिवहन सा प्रतीत हो रहा है।
प्राप्त सूचना पर मौके पर जाकर तस्दीक करने पर पीकअप वाहन क्रं. सी0जी0 18 एम 5759 के चालक मुकेश ठाकुर पिता नकुल ठाकुर उम्र 24 वर्ष सा. भैरमगढ़ बडलापाल थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर द्वारा पीकअप में भरे 60 बोरी 2500 किलो धान के संबंध में वैधानिक दस्तावेज नही होना बताने पर, एवं संतोषजनक जवाब नहीं देने के कारण, तत्काल खाद्य विभाग को सूचित कर, खाद्य विभाग के अधिकारियों को वैधानिक कार्यवाही वास्ते सौंपा गया।
Nbcindia24
More Stories
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा
प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ कार्यक्रम में साइंस सेंटर दंतेवाड़ा का हुआ विशेष उल्लेख