1 करोड़ 25 लाख की ठगी करने वाले 04 आरोपियों को कोण्डागांव पुलिस ने किया गिरफ्तार, दिल्ली एवं उत्तर प्रदेष से की गई आरोपियों की गिरफ्तारी , दिल्ली एवं उत्तर प्रदेष में 05 दिनों तक कैम्प कर की गई कार्यवाही , आरोपियो के कब्जे से ठगी के 51 लाख 20 हजार की सम्पत्ति की गई जप्त
विजय साहू। / कोंडागांव /जिला पुलिस ने करोड़ों रुपए ठगने वाले चार आरोपियों को दिल्ली ,उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।पीड़ित प्रार्थी गेंदसिंह नेताम निवासी माकड़ी थाना माकड़ी जिला कोण्डागांव ने दिनांक 14 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराया कि अज्ञात आरोपियों द्वारा द्वारा ईनाम एवं लॉटरी का पैसा दिलाने का लालच देकर प्रार्थी से 01 करोड़ 25 लाख रूपये की राषि धोखा देकर अपने बैंक खाता में जमा करवाया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना माकड़ी में अपराध क्रमांक-67/2023 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार द्वारा तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव दौलत राम पोर्ते के मार्गदर्षन एवं उप पुलिस अधीक्षक सायबर सेल सतीष कुमार भार्गव के नेतृत्व में सायबर सेल कोण्डागांव एवं थाना माकड़ी की संयुक्त टीम गठित कर प्रकरण से संबंधित समस्त साक्ष्य संग्रहित एवं बैंक खातों की जानकारी एकत्रित करने निर्देषित किया गया, साक्ष्य संग्रहण एवं प्रकरण से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध हो जाने के उपरांत प्रार्थी गैंद लाल नेताम से साथ ठगी की आरोपी दिल्ली एवं गाजियाबाद उत्तर प्रदेष के होना पाये जाने से उप पुलिस अधीक्षक सायबर सेल सतीष भार्गव के नेतृत्व में आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु गठित 13 सदस्य संयुक्त टीम को दिल्ली एवं गाजियाबाद उत्तर प्रदेष के लिये रवाना किया गया।
टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये दिल्ली एवं गाजियाबाद उत्तर प्रदेष में कैम्प कर आरोपियों की उनके रहने के संभावित ठिकानों पर लगातार 05 दिनों तक नियमित रूप से रेकी की गई, आरोपियों के तस्दीक उपरांत वहॉ के स्थानीय पुलिस की मदद से उनके ठिकानों की घेराबंदी कर एक साथ दबीष देकर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किये। अपराध में सलिप्त होने से निम्न आरोपियों को विधिवित गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जुमला रकम 51 लाख 20 हजार की सम्पत्ति जप्त की गई।
गिरफ्तार आरोपियों का नाम :-
01. सौरव वर्मा पिता महेंदर वर्मा उम्र 32 वर्ष जाति सोनार पता-। ठसवबा राज अपार्टमेंट प्रथम तल डीएलएफ अंकुर विहार तह0 लोनी थाना अंकुर विहार जिला गाजियाबाद(उ0प्र002. नेहा वर्मा पति सौरव वर्मा पिता महेंदर वर्मा उम्र 32 वर्ष जाति सोनार पता-। ठसवबा राज अपार्टमेंट प्रथम तल डीएलएफ अंकुर विहार तह0 लोनी थाना अंकुर विहार जिला गाजियाबाद(उ0प्र0)
03. गिरिष बाबू पिता स्व0 रामप्रकाष उम्र 58 वर्ष जाति सोनार राम पार्क षिद्ध बाबा मंदिर के पास ट्रोनिका सिटी जिला गाजियाबाद(उ0प्र0)
04. मानवेंद्र वर्मा पिता गिरिष बाबू उम्र 22 वर्ष जाति सोनार राम पार्क षिद्ध बाबा मंदिर के पास ट्रोनिका सिटी जिला गाजियाबाद (उ0प्र0)
जप्त सम्पत्ति का विवरण :-
01. नगदी रकम 03 लाख रूपये।
02. 50 वर्ग गज का आवासीय भूमि का दस्तावेज कीमती लगभग 20 लाख रूपये।
03. 522 वर्गफुट का एक फ्लैट की दस्तावेज कीमती लगभग 25 लाख रूपये।
04. 02 नग डेल कम्पनी का लैपटाप कीमती लगभग 01 लाख रूपये।
05. 05 नग आईफोन 01 लाख 75 हजार रूपये।
06. 01 नग आईपैड कीमती 45 हजार रूपये।
07. एटीम कार्ड 23 नग।
08. बैंक पासबुक 03 नग।
09. चेक बुक 06 नग।
10. मोटर सायकल का आर. सी. बुक।
11. घटना में प्रयुक्त सिम कार्ड 20 नग।
उक्त कार्यवाही में सायबर सेल कोण्डागांव से उप निरीक्षक शशिभूषण पटेल सहायक उप निरीक्षक दिनेश डहरिया, सागरबती सोरी, प्रधान आरक्षक लूमन सिंह भण्डारी, आरक्षक अजय श्रीवास्तव, नरेन्द्र नेताम, बीजू यादव, जितेन्द्र मरकाम, संतोष कोडोपी, महिला आरक्षक चन्द्रबती एवं थाना माकड़ी प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार साहू एवं प्रधान आरक्षक राकेश जुर्री का सराहनीय योगदान रहा।
More Stories
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद