कुशवाहा यात्री बस में आगजनी की घटना में शामिल 03 मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार , थाना बासागुड़ा एवं कोबरा 210 की संयुक्त कार्यवाही
आशीष पदमवार / बीजापुर / जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 12 जनवरी को थाना बासागुड़ा एवं कोबरा 210 का बल तिमापुर नेण्ड्रा की ओर निकली थी अभियान के दौरान संयुक्त बल द्वारा 03 मिलिशिया सदस्य को पकड़ा जिनसे पूछताछ पर अपना नाम
1 अवलम सोमा पिता स्व0 भीमा उम्र 54 वर्ष जाति मुरिया निवासी जीडीपारा तिमापुर थाना बासागुड़ा
2 कोरसा दशरू ऊर्फ दशरथ पिता स्व0 कोरसा सुकलू जाति मुरिया उम्र 25 वर्ष निवासी मंदिरपारा तिमापुर थाना बासागुड़ा
3 पूनेम सुरेश पिता किस्टैया उम्र 38 वर्ष जाति मुरिया निवासी गायतापारा तिमापुर
पकड़े गये माओवादी दिनांक 21 दिसंबर को थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत तिमापुर के पास कुशवाहा ट्रेव्हल्स की यात्री बस में आगजनी की घटना में शामिल थे । पकड़े गये माओवादियों के विरूद्ध थाना बासागुड़ा में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है ।
More Stories
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा
प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ कार्यक्रम में साइंस सेंटर दंतेवाड़ा का हुआ विशेष उल्लेख