पखांजुर में हुए भाजपा नेता असीम राय हत्याकांड का तार दंतेवाड़ा से जुड़ा, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफतार
एनबीसी इंडिया 24 न्यूज पखांजुर/ कांकेर जिले के पखांजुर में हुए भाजपा नेता असीम राय हत्याकांड का तार दंतेवाड़ा से जुड़ा ।पुलिस ने दंतेवाड़ा से एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
असीम राय को गोली मारने वाला शूटर विकास तालुकदार के साथ पिस्टल बेचने वाला सोनू साहू की गिरफ्तारी दंतेवाड़ा से हुई है । सोनू को पुलिस ने दंतेवाड़ा से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है । बताया जा रहा है की आरोपी सोनू साहू के पास से 2 पिस्टल,30 राउंड,2 मैगजीन भी बरामद किया गया है।दोनों आरोपियो को पखांजुर न्यायालय में पेश किया गया है ।
Nbcindia24
More Stories
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान
CG: बुलेट चोरी का अजीबोगरीब मामला: जंगल के पानी भरे गड्ढे में मिली बाइक